Published On : Sat, Jan 1st, 2022
By Nagpur Today Nagpur News

गोंदिया: ‘ विश्व सिंधु बहराणा साहिब दिवस ‘ की धूम

Advertisement

दिखी सिंधु दर्शन की झलक: अखंड ज्योति के दर्शनों हेतु लगा तांता

गोंदिया। सिंधी समुदाय के हर त्यौहार की शुरुआत वरुण देवता इष्टदेव सांई झूलेलालजी की आराधना- स्तुति से होती है। सिंधु संस्कृति को याद करते हुए उसे संरक्षित रखने के उद्देश्य से समूचे विश्व में फैले सिंधी समाज ने 1 जनवरी नव वर्ष को ‘ विश्व सिंधु बहराणा साहिब दिवस ‘ के रूप में मनाने का निश्चय किया है।

Gold Rate
04 April 2025
Gold 24 KT 90,500/-
Gold 22 KT 84,200 /-
Silver / Kg - 93,500 /-
Platinum 44,000 /-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

इस अवसर पर आज शनिवार 1 जनवरी 2022 को गोंदिया के साथ-साथ देश-विदेश के कई शहरों में सांस्कृतिक आयोजन हो रहे हैं।

इसी क्रम में पूज्य सिंधी जनरल पंचायत गोंदिया के तत्वधान में सभी स्थानीय क्षेत्रीय पंचायतों के प्रमुखों की मौजूदगी तथा समाज के पंडित प्रेम महाराज , बाबा अमरदास उदासी , हासानंद मुक्ता , सुनील चावला कालू ,आनंद कृपलानी आदि गणमान्यों की उपस्थिति में दशहरा मैदान ( सिंधी कॉलोनी) स्थित संत कंवरराम मंदिर में सुबह 9 बजे विधिवत पूजा अर्चना पश्चात अखंड ज्योति प्रज्वलित की गई।

वरुण देवता इष्टदेव झूलेलालजी की अखंड ज्योति संत कंवरराम मंदिर में विराजमान की गई है ।अखंड ज्योति के दर्शनों हेतु सुबह से ही महिला, पुरुष बुजुर्ग , बच्चे, युवा पहुंच रहे हैं तथा इष्टदेव के समक्ष शीष झुकाकर अखंड ज्योति का दर्शन कर साईं झूलेलालजी का आशीर्वाद ग्रहण कर रहे हैं।

सिंधु संस्कृति- सभ्यता की रक्षा, मातृभाषा की सुरक्षा
नागपुर टुडे से बात करते पुज्य सिंधी जनरल पंचायत गोंदिया के अध्यक्ष नारायण (नारी) चंदवानी ने कहा- जो समाज अपनी संस्कृति , सभ्यता , संस्कार और मातृभाषा को खुद सुरक्षित रखने का प्रयास करता है उस समाज को सदैव विस्तार मिलता है।

समाज की भावी युवा पीढ़ी को सिंधी भाषा , बोली , संस्कृति , सभ्यता का ज्ञान प्राप्त हो इसी मकसद से यह ‘विश्व सिंधु बहराणा साहिब दिवस’ का आयोजन शुरू किया गया है।

नगर भ्रमण हेतु निकलेगी बहराणा साहिब की शोभा यात्रा
दशहरा मैदान स्थित संत कंवरराम मंदिर से बहराणा साहिब की शोभा यात्रा दर्शनों हेतु बैंड बाजों के सुमधुर धुनों के साथ सिंधी शेज डांडिया पर नृत्य करते दोपहर 2:30 बजे निकलेगी।

संगम बिल्डिंग, चुड़ामन चौक , सूरजमल बगीचा , संत निरंकारी भवन चौक , जय बाबा ऑयल मिल चौक , बब्बा भवन रोड , चौहान चौक , आयलानी किराना मार्ग , सिंधी जनरल पंचायत कार्यालय , मढ़ी चौक, मखीजा गुरुजी गल्ली , शंकर चौक , बाराखोली , नील गल्ली , डॉ. परमानंद गल्ली , शंकर चौक , भवानी चौक से झूलेलाल मार्ग स्थित झूलेलाल मंदिर पहुंचेगी जहां पल्लव ,अरदास पश्चात अखंड ज्योति का विसर्जन शाम 6 बजे शिवधाम , फूलचूर तालाब में किया जाएगा।

आयोजन की सफलतार्थ पूर्व पंचायत अध्यक्ष जियंदराम आयलानी , मनोहर आसवानी, माधवदास शिवदासानी , डॉ. गागनदास डुलानी , राजकुमार नोतानी, सुनील पृथ्यानी , राम लालवानी , कन्हैयालाल नागदेव , आनंदराम खटवानी , लक्ष्मण तोलानी , कमल रामचंदानी , किशोर तालरेजा , सोनू नागदेव , तोलाराम मानकानी , विजय डुलानी , मुकेश नोतानी , शंकर मोटवानी , सुनील चावला सीए , विजय मनुजा , धर्मेंद्र खटवानी , दिलीप लधानी, विजय छुटलानी, तमन्ना मतलानी , शकुंतला भागवानी आदि गणमान्य प्रयासरत हैं।

-रवि आर्य

Advertisement
Advertisement