शेरनी फिल्म की शुटिंग के दौरान महिला क्रू मेम्बर से छेड़छाड़ का आरोप
गोंदिया। बॉलीवूड के हास्य अभिनेता विजय राज को फिल्म शेरनी की शुटिंग के दौरान 30 वर्षीय महिला क्रू मेम्बर से छेड़छाड़ किए जाने के आरोप में रामनगर पुलिस ने आज 3 नवंबर मंगलवार के दोपहर 2 बजे गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया, जहां से कोर्ट ने आरोपी विजय राज की 15 हजार के निजी मुचलके पर जमानत स्वीकार की।
गौरतलब है कि, फिल्म शेरनी की शुटिंग गोंदिया से 40 किमी दूर मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले में 21 अक्टूबर से शुरू है।
इसी सिलसिले में फिल्म के कलाकार, डायरेक्टर्स और क्रू मेम्बर्स के लिए गोंदिया के 2 पॉश होटल 25 नवंबर तक बुक किए गए है।
घटना 25 अक्टूबर से 29 अक्टूबर दरमियान गोंदिया शहर के रामनगर थाना अंतर्गत तीन सितारा होटल गेट वे में घटित हुई।
आरोप है कि, हास्य अभिनेता तथा फिल्म के सहकलाकार विजय राज (51 रा. अंधेरी वेस्ट मुंबई) ने मुंबई निवासी फिर्यादी क्रू मेम्बर महिला से होटल के कमरे तथा बालाघाट में शेरनी फिल्म की शुटिंग दौरान छेड़छाड़ की और फिर्यादी महिला को लज्जास्पद किया, लिहाजा 30 वर्षीय फिर्यादी महिला ने 3 नवंबर के देर रात रामनगर थाना कोतवाली पहुंच आरोपी विजय राज के खिलाफ धारा 354 (अ), 354 (ड) का मामला दर्ज कराया।
महिला की शिकायत स्वीकार करते रामनगर पुलिस ने आज मंगलवार 3 नवंबर के दोपहर 2 बजे आरोपी को गिरफ्तारी कर उसे अदालत में शाम 4 बजे पेश किया, कोर्ट ने 15 हजार के निजी मुचलके पर आरोपी की जमानत मंजूर की। प्रकरण की जांच थाना प्रभारी प्रमोद घोेंगे के मार्गदर्शन में सहायक पोनि टिड़ेकर कर रहे है।
रवि आर्य