आज स्वस्थ्य होकर 2 लौटे, अब सिर्फ 17 एक्टिव
गोंदिया: लगातार आज तीसरा दिन जिले के लिए बेहद सुखद और राहत भरा रहा क्योंकि नागपूर के वॉयरालाजी प्रयोगशाला से प्राप्त रिपोर्ट में कोविड-19 का कोई भी नया संक्रमित केस सामने नहीं आया, इसके साथ ही एक ओर सुखद खबर रही कि, 5 जून मंगलवार को 2 मरीजों ने कोरोना पर जीत हासिल करते हुए स्वस्थ होकर घर लौट गए इनमें एक अर्जुनी मोरगांव तहसील तथा एक सड़क अर्जुनी तहसील का निवासी है।
गौरतलब है कि, कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के मुद्देनजर कोरोना के हलके व गंभीर लक्ष्ण दिखाई देने पर संबंधितों के गले के स्वैब नमूने लेकर नागपुर लैब भेजे जाते है। जिले से अब तक 1065 लोगों के नमूने भेजे जा चुके है जिनमें से 69 की रिपोर्ट पॉजिटिव और 986 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आयी है , शेष 10 नमूनों की रिपोर्ट का इंतजार अब स्वास्थ्य विभाग को है।
जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. श्याम निमगडे द्वारा दी गई जानकारी अनुसार 26 मार्च को पहला पॉजिटिव केस सामने आया था। इसके बाद 19 मई को 2, 21 मई को 27, 22 मई को 10 मरीज, 24 मई को 4, 25 मई को 4, 26 मई को 1, 27 मई को 1, 28 मई को 9, 29 मई को 3, 30 मई को 4, 31 मई को 1, 2 जून को 2 इस तरह कुल 69 मरीज संक्रमित हुए।
इनमें से 10 अप्रैल को पहला मरीज स्वस्थय होकर घर लौट गया, तत्पश्चात 28 मई को 2, 29 मई को 28, 30 मई को 4, 31 मई को 6 एंव 1 जून को 6 , 2 जून को 4, 3 जून को 2 तथा आज 5जून को 2 मरीज कोरोनामुक्त हुए है इस तरह कुल 52 मरीज स्वस्थ हो चुके है। वर्तमान में अब जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या 17 रह गई है जिनके जल्द ही ठीक होने की उम्मीद जतायी जा रही है।
रवि आर्य