गर्दन के ऊपर का हिस्सा जला हुआ , शव की शिनाख्त में जुटी पुलिस
गोंदिया जिले में आमगांव थाने से 4 किलोमीटर दूर कुम्भार टोली के वेयर हाउस रोड पर स्थित महादेव पहाड़ी क्षेत्र में आज 21 अप्रैल गुरुवार की सुबह 7 बजे मॉर्निंग वॉक हो गए पर्यावरण समिति के लोगों ने अर्धनग्न अवस्था में युवती की लाश पड़ी देखी।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक घटनास्थल पर मृत पड़ी युवती का चेहरा ज्वलनशील पदार्थ में झुलसाया गया है ताकि उसकी शिनाख्त संभव ना हो सके ?
पुलिस कंट्रोल रूम से सूचना मिलने के बाद आमगांव थाने के एपीआई दिलीप कन्नमवार यह सदल बल मौके पर गए , युवती की पहचान के लिए पुलिस ने भीड़ व अन्य माध्यम से प्रयास शुरू किए।
नागपुर टुडे को जानकारी देते पुलिसकर्मी कन्नमवार ने बताया -पाऊलदौना रोड पर स्थित यह जंगल इलाका है युवती की अंदाजन उम्र 18 से 21 वर्ष के बीच है ।
मृत युवती की आंख के पास कनपटी की दाईं तरफ गंभीर चोट के निशान हैं , युवती के गर्दन के ऊपर का हिस्सा जला हुआ है और चेहरे पर डला ओढ़नी दुपट्टा भी झुलसा हुआ है ।युवती ने शरीर पर कुर्ता है , हाथों में मेहंदी लगी हुई है तथा अधजली लाश के पास कत्थई लाल रंग की चप्पल पड़ी मिली।
युवती के शरीर के कपड़े किसी अनहोनी की घटना की ओर इशारा कर रहे हैं।
घटनास्थल से कोई पहचान पत्र नहीं मिला है जिससे शिनाख्त संभव हो सके , पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं , पुलिस जांच पड़ताल जारी है तथा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी।
उल्लेखनीय के प्रत्यक्षदर्शियों की ओर से आशंका व्यक्त की जा रही है कि दरिंदगी के बाद शव को ठिकाने लगाने के लिए बदमाशों ने इस सुनसान इलाके को चुना होगा , फिलहाल हत्या और सबूत को छिपाने के ऐंगल से पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है।
रवि आर्य