गोंदिया। जिले में इन दिनों लूटेरों का आंतक मचा हुआ है, ये बदमाश बै-खोफ होकर चाकू अथवा अन्य हथियारों के दम पर आए दिन लूट, राहजनी, छिना झपटी जैसी वारदातों को अंजाम दे रहे है।
ताजा घटना में लोकल क्राइम ब्रांच पुलिस टीम ने रिपोर्ट दर्ज होने के महज़ 24 घंटे के भीतर ही 3 लुटेरों को गिरफ्तार करते हुए उनके पास से लूट की घटना में इस्तेमाल की गई स्प्लेंडर बाइक तथा चाकू बरामद करते हुए आगे की कार्रवाई हेतु गंगाझरी पुलिस का सुपुर्द किया है।
मामला कुछ यूं है कि गंगाझरी थाना क्षेत्र के ओझीटोला से पांगडी जाने वाले मार्ग पर गड़माता मंदिर के निकट 9 जून के दोपहर 2 बजे दिनदहाड़े लूटेरों ने वारदात को अंजाम दिया लेकिन वह अपने मनसूबों में कामयाब नहीं हो सके और मोबाइल लूट का प्रयास विफल रहा।
घटना के संदर्भ में प्राप्त जानकारीनुसार ग्राम चुटिया निवासी फिर्यादी कमलेश प्रल्हाद शरणागत (30) यह अपनी पत्नी के साथ दर्शनों हेतु गड़माता मंदिर पांगड़ी गया था, इस दौरान 3 आरोपियों ने आपसी मिलीभगत करते हुए हथियारों से लैस होकर फिर्यादी के पेट पर चाकू की नोंक लगायी और उसके जेब से जबरन मोबाइल छिनना चाहा लेकिन फिर्यादी के विरोध और चीख-पुकार के बाद के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।
चुंकि फिर्यादी कमलेश शरणागत यह परिवार सहित बैहर वैष्णवी (मध्यप्रदेश) दर्शनों हेतु गया था, वापस लौटने पर 12 जून को उसने जबरन मोबाइल लूट के प्रयास की रिपोर्ट अ.क्र. 190/23 की धारा 393, 394, 398, 34 के तहत दर्ज करायी।
मामला दर्ज होते ही लोकल क्राइम ब्रांच पुलिस टीम के निरीक्षक दिनेश लबड़े के मार्गदर्शन में जांच शुरू की गई और 13 जून के तड़के आरोपी सागर (22 साठे नगर कुड़वा ) , रोहित ( 20 , शिवाजी नगर कुड़वा ) , संजय ( 22 , नवाझार पंजाब हा. मु. कुड़वा )
इन्हें धर दबोचा।
उक्त कार्रवाई में एलसीबी टीम के सहायक उपनिरीक्षक अर्जुन कावड़े , पो. हवा राजेंद्र मिश्रा , महेश मेहर , चितरंजन कोड़ापे , भूवनलाल देशमुख , लक्ष्मण बंजार , संतोष केदार ने हिस्सा लिया।
प्रकरण के आगे की जांच गंगाझरी थाने के पुलिस निरीक्षक महेश बनसोड़े के मार्गदर्शन में सपोनि टिडेकर कर रहे है।
रवि आर्य