Published On : Tue, Apr 7th, 2020

गोंदिया: नशे के कारोबार पर नकेल

9 शराब अड्डों पर पुलिस की दबिश 1लाख 14 हजार का माल बरामद

गोंदिया जिला अवैध शराब बिक्री व उसकी तस्करी का गढ़ बन चुका है तथा शहर सहित ग्रामीण इलाकों में देशी-विदेशी नकली शराब बनाने के कारखाने तथा अवैध शराब निर्माण की भट्टीयां कुकरमुत्तों की तरह चल रही है , लिहाजा पुलिस ने भी अपने खुफिया तंत्र को मजबूत करते हुए ऐसे अवैध अड्डों के खिलाफ कार्रवाई हेतु मोर्चा खोल दिया है।

Gold Rate
Tuesday 21 Jan. 2025
Gold 24 KT 79,700 /-
Gold 22 KT 74,100 /-
Silver / Kg 92,000 /-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

जिला पुलिस अधीक्षक मंगेश शिंदे के मार्गदर्शन में उपविभागीय पुलिस अधिकारी जगदीश पांडे की टीम ने 6 अप्रैल को खबरी से मिली गोपनीय जानकारी के आधार पर तत्काल एक्शन लेते हुए गोंदिया से सटे ग्राम असोली में दबिश दी जहां आरोपी सुदेश गडपायले (५० रा. आसोली) के मकान की तलाशी में महुआ की शराब बनाने हेतु पांच मिट्टी के मटको में सड़ने हेतु भरकर रखा गया भरकर रखा गया 100 किलो महुआ फूल (कीमत ५ हजार) पुलिस ने जब्त किया।

दुसरी छापामार कार्रवाई ग्राम आसोली के ही वसंता खरोले (६०) नामक व्यक्ति के मकान पर की गई जहां घर के पिछवाड़े खुली जगह में प्लास्टिक झिल्लीयों में भरकर रखा गया २० किलो सड़ा हुआ महुआ (कीमत १ हजार) पुलिस ने बरामद किया। तीसरी कार्रवाई के दौरान पुलिस ने एक ५० वर्षीय महिला के मकान के पीछे स्थित बाड़ी में प्लास्टिक झिल्लीयों में रखा सड़ा हुआ २० किलो सड़ा महुआ (कीमत १ हजार रू) हस्तगत किया। चौथी कार्रवाई में आरोपी भिमराव बंसोड़ (४५ रा. आसोली) के मकान की तलाशी में हाथभट्टी की शराब का जखीरा जब्त किया गया। पांचवी कार्रवाई ग्राम निवासी गौतम बंसोड़ (४४) नामक व्यक्ति की अवैध शराब भट्टी पर की गई जहां से पुलिस नेे २४० किलो सड़ा हुआ महुआ फुल तथा ६ प्लास्टिक के ड्रम (कीमत १९,८०० रू) बरामद किया।

उसी प्रकार शहर से सटे ग्राम नागरा में दबिश देते हुए पुलिस टीम ने आरोपी अरूण लिल्हारे (४०) के मकान तलाशी में हाथभट्टी की कच्ची शराब जब्त की। ग्राम कटंगटोला निवासी रामेश्‍वर टिकाराम पटले (३८) के घर से अवैध बिक्री हेतु रखे गए ३४ नग देशी शराब के पव्वे पुलिस ने बरामद किए।
ग्राम पांढराबोड़ी निवासी उद्रेश चैनलाल गराडे (४०) की अवैध शराब भट्टी से २० लीटर हाथभट्टी की शराब तथा बोरियों में भरकर रखा गया सड़ा हुआ महुआ (कीमत १२५०० रू.) का माल पुलिस ने हस्तगत किया।

एक अन्य कार्रवाई पुलिस ने गोंदिया से सटे ग्राम कटंगीकला में चल रही अवैध शराब भट्टी पर की , यहां तलाशी के दौरान १४० किलो हाथभट्टी की शराब तथा बड़े प्रमाण में रखा सड़ा हुआ महुआ फुल व शराब में इस्तेमाल होने वाला अन्य साहित्य सहित कुल ७० हजार ६७५ रू. का माल बरामद करते हुए आरोपी बजरंग कैथवास (४९) तथा शोभेलाल टेकाम (४५) को हिरासत में लिया।

इस तरह पुलिस ने कुल १ लाख १४ हजार का शराब साहित्य बरामद करते हुए १० आरोपियों के खिलाफ संबंधित थाने में धारा ६५ ई मुंबई दारूबंदी कानून के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

उक्त कार्रवाई जिला पुलिस अधीक्षक मंगेश शिंदे तथा उपविभागीय पुलिस अधिकारी जगदीश पांडे के मार्गदर्शन में सपोनि प्रदीप अतुलकर, सपोनि अभिजीत भुजबल, दिलीप कुंदोजवार, पोउपनि उमेश गुटाड, रोहीदास भोर, बाबु मुंडे, पो.ह. मिलकीराम पटले, राजेश भुरे, पो.ना गितेंद्र डिबे, राजु गुरभेले, खेमचंद बिसेन, सजीव चकोले, दिपक लिल्हारे, रूपेश कटरे, दिपक ढोले आदि ने हिस्सा लिया।

रवि आर्य

Advertisement