Published On : Tue, Dec 21st, 2021
By Nagpur Today Nagpur News

गोंदिया चुनाव: प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला आज ,वोटरों में दिखा जबरदस्त उत्साह

Advertisement

कड़ी सुरक्षा के बीच जिला जीसी परिषद- पंचायत समिति के 1375 बूथों और नगर पंचायत के 51 बूथों पर वोटिंग

गोंदिया। स्थानिक निकाय चुनावों के लिए आज मंगलवार 21 दिसंबर सुबह 7:30 बजे से जिला परिषद और पंचायत समिति के 1375 बूथों और अर्जुनी मोर, देवरी, सड़क अर्जुनी इन 3 नगर पंचायतों की 45 सीटों के 51  मतदान केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा के बीच वोटिंग शुरू हुई।
हालांकि मतदान पर भीषण ठंड का असर दिखा , जिसके कारण मतदान केंद्रों पर सुबह के वक्त लोग कम संख्या में दिखाई दिए।
सुबह 9:00 बजे सूर्य की तपिश बढ़ने के साथ घरों से बड़ी संख्या में लोग मतदान करने निकले तथा दोपहर 12:00 बजे के बाद वोटिंग में महिलाएं आगे देखी । इस दौरान मतदान केंद्रों के बाहर कतार बद्ध खड़े वोटरों में जबरदस्त उत्साह देखा गया।

Gold Rate
Tuesday 21 Jan. 2025
Gold 24 KT 79,700 /-
Gold 22 KT 74,100 /-
Silver / Kg 92,000 /-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

8, 38 ,977 मतदाता कर रहे हैं मताधिकार का प्रयोग

जिला परिषद, पंचायत समिति और नगर पंचायत में सरकार चुनने के लिए गोंदिया जिले से 8 लाख 38 हजार 977 वोटर अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। जिला परिषद की 43 सीटों के लिए 243 उम्मीदवार भाग्य आजमा रहे हैं  तथा नगर पंचायत की 45 सीटों के लिए 197 उम्मीदवार मैदान में हैं।उसी प्रकार जिले की 8 पंचायत समिति की 86 सीटों के लिए 388 उम्मीदवार मैदान में डटे हैं,जिनके भाग्य का फैसला आज मतपेटियों  में बंद होगा ।
चुनावी प्रक्रिया को सुचारू रूप से संपन्न करने हेतु 6068 अधिकारी व कर्मचारियों की नियुक्ति की गई है। इसके साथ ही जिले के संवेदनशील तथा अति संवेदनशील सहित सभी केंद्रों पर सुरक्षा के मुद्देनज़र 193 पुलिस अधिकारी , 4008 पुलिस  कर्मचारी , 1080 होमगार्ड की तैनाती भी की गई है।
गौरतलब है कि नक्सल प्रभावित गोंदिया जिले के अर्जुनी मोरगांव , सड़क अर्जुनी व देवरी तहसील में मतदान सुबह 7:30 बजे से दोपहर 3 बजे तक होगा  तथा 3 नगर पंचायतों के लिए भी मतदान का समय सुबह 7:30 से दोपहर 3:00 बजे तक निश्‍चित किया गया है जबकि गोंदिया , तिरोड़ा , गोरेगांव, सालेकसा , आमगांव तहसील में सुबह 7:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक वोट डाले जाएंगे  तथा वोटों की संयुक्त गिनती 19 जनवरी को होगी।

मतदान केंद्र पर सेल्फी लेने में मशगूल दिखे युवा

जिला परिषद, पंचायत समिति और नगर पंचायत में सरकार चुनने के लिए पहली बार मतदान करने पहुंचे युवाओं में खासा जोश है।
वोट डालना सभी का मौलिक अधिकार है, हालांकि पहली बार बूथ के अंदर जाने पर थोड़ी झिझक जरूर महसूस हुई लेकिन वोट डालने पर उतनी ही खुशी का अहसास इन युवाओं को हो रहा है।

गांव के विकास में युवा सहभागी बन रहे हैं वहीं वोट देकर बाहर निकलने पर युवा मतदाता हाथ की उंगली में लगी स्याही को सामने करके सेल्फी लेने में मशगूल दिखे।

इतना ही नहीं अपना फोटो व्हाट्सएप, फेसबुक ,इंस्टाग्राम जैसे सोशल साइट पर शेयर करते वे लोगों को अधिक से अधिक मतदान के प्रति जागरूक भी कर रहे हैं ।

नगर पंचायतों में वोटिंग प्रतिशत अधिक , जिला परिषद व पंचायत समिति में कम

अर्जुनी मोरगांव ,देवरी तथा सड़क अर्जुनी इन 3 नगर पंचायतों की 45 सीटों के 51 बूथों पर सुबह वोटिंग शुरू हुई कुल 22 ,294 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

सुबह 7:30 बजे से 11.30 बजे तक देवरी में 29.01 %, सड़क अर्जुनी में 32.93% तथा अर्जुनी मोरगांव में 33.21 % मतदान रिकॉर्ड किया गया है।
जिला परिषद और पंचायत समिति के लिए सुबह 7:30 से 11.30 बजे तक सिर्फ 22.46% ही मतदान दर्ज हुआ है।

तहसील स्तर के मतदान प्रतिशत पर नजर डालें तो गोंदिया 16.77 प्रतिशत, तिरोड़ा 14.59,  गोरेगांव 18.98  , सड़क अर्जुनी 26.43, अर्जुनी मोरगांव 30.07 , देवरी 30.47 , आमगांव 25.32 तथा सालेकासा तहसील में 33.56% मतदान रिकॉर्ड किया गया है।

सूर्य की तपिश बढ़ने के साथ मतदाता अब घरों से बाहर निकलने लगे हैं। एक अनुमान के मुताबिक 80 से 85% मतदान होने की संभावना व्यक्त की जा रही है।

-रवि आर्य

Advertisement