Published On : Wed, Nov 8th, 2023
nagpurhindinews | By Nagpur Today Nagpur News

गोंदिया: पंचायत समिति का विस्तार अधिकारी 10,000 की रिश्वत लेते रंगेहाथों गिरफ़्तार

निलंबित ग्राम सेवक से दोषारोप तैयार कर गट विकास अधिकारी के माध्यम से जिला परिषद कार्यालय में फाइल भेजने हेतु मांगी रिश्वत
Advertisement

गोंदिया। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के अधिकारियों ने गोंदिया पंचायत समिति में लोकसेवक पद पर कार्यरत एक विस्तार अधिकारी को 10,000 की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है । आरोपी की पहचान ज्ञानेश्वर रघुनाथ लंजे ( 57 , विस्तार अधिकारी ( पंचायत ) वर्ग 3 के तौर पर हुई है।

एसीबी अधिकारियों के अनुसार 40 वर्षीय शिकायतकर्ता यह निलंबित ग्रामसेवक है , उसके निलंबन को 3 महीने हो गए हैं तथा शिकायतकर्ता ने अपना दोषारोप ( फॉर्म नंबर 1 से 4 ) तैयार कर गट विकास अधिकारी के माध्यम से जिला परिषद कार्यालय गोंदिया में भेजने के लिए पंचायत समिति गोंदिया के विस्तार अधिकारी (वर्ग 3 ) ज्ञानेश्वर लंजे से अनुरोध किया तो गैर अर्जदार ने 10,000 रिश्वत की मांग कर दी ।

Advertisement

शिकायतकर्ता यह चढ़ावे की रकम देने का इच्छुक नहीं था जिसकी शिकायत उसने भ्रष्टाचार प्रतिबंध विभाग गोंदिया दफ्तर को कर दी।
जांच पड़ताल पक्षचात एसीबी टीम ने बुधवार 8 नवंबर को पंचायत समिति कार्यालय में जाल बिछाया और सफल कार्रवाई को अंजाम देकर विस्तार अधिकारी इसे शिकायतकर्ता से रिश्वत लेते रंगहाथों गिरफ्तार कर लिया।

अपने निजी स्वार्थ के लिए लोकसेवक पद का दुरुपयोग करने वाले रिश्वतखोर विस्तार अधिकारी ज्ञानेश्वर लंजे के खिलाफ गोंदिया शहर थाने में भ्रष्टाचार प्रतिबंध अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कराया गया है मामले के आगे की जांच चल रही है।

उक्त कार्रवाई को पुलिस अधीक्षक राहुल माकणीकर , अपर पुलिस अधीक्षक सचिन कदम , संजय पुरंदरे ( एसीबी नागपुर ) के मार्गदर्शन में पुलिस उप अधीक्षक विलास काले ( एसीबी गोंदिया ) पुलिस निरीक्षक उमाकांत उगले , सहायक उप निरीक्षक विजय खोबरागड़े , चंद्रकांत करपे , पुलिस हवलदार संजय कुमार बोहरे , मंगेश कहालकर , पुलिस सिपाही संतोष शेंडे , नायक पुलिस सिपाही संतोष बोपचे , अशोक कापसे , प्रशांत सोनवाने , कैलाश काटकर , महिला पुलिस सिपाही रोहिणी डांगे , चालक पुलिस सिपाही दीपक बटबर्वे ने सफलता पूर्वक अंजाम दिया ।

रवि आर्य