गोंदिया: गरीब छात्राओं में शिक्षा के प्रति आत्मविश्वास बढ़ा है और पहले की अपेक्षा शहर के दूरदराज़ इलाकों और आसपास के गांवों से छात्राएं बड़ी तादाद में स्कूल पहुंच रही है।
बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए पंजाबी एजुकेशन सोसायटी गोंदिया द्वारा स्कूल की 51 वीं वर्षगांठ ( स्थापना दिवस ) अवसर पर 17 जुलाई रविवार को समारोह का आयोजन किया गया इस मौके पर गोंदिया शहर सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों से पाठशाला में अध्ययन हेतु आने वाली गरीब बालिकाओं को साइकिलों का निशुल्क वितरण समारोह पूर्वक किया गया।
बता दें कि छात्राएं शिक्षा के क्षेत्र में नया मुकाम हासिल कर रही है और पंजाबी शिक्षण समिति में अध्यनरत छात्राएं बेहतर रिजल्ट के साथ स्कूल को गौरवान्वित कर रही है।
नागपुर टुडे को जानकारी देते पंजाब एजुकेशन सोसाइटी के अध्यक्ष जगजीतसिंग ( बिट्टू ) भाटिया ने बताया – साइकिल वितरण से शिक्षा के प्रति छात्राओं का उत्साह बढ़ेगा , गरीबी चाहे जितनी भी आ जाए ये पढ़ाई छोड़ने वाली नहीं ।
समारोह दौरान स्कूल में कक्षा पांचवी से 9 वीं तक अध्ययनरत 50 छात्राएं तथा एक गरीब बालक इस तरह 51 को निशुल्क साईकिलों का वितरण सिख समाज बंधुओं के आर्थिक सहयोग से किया गया है। साइकिलें केवल उन्हीं बालिकाओं को दी गई जिनके घर अथवा गांव की दूरी कम से कम 2 किलोमीटर है। पैदल स्कूल आने वाली छात्राएं सही समय पर स्कूल नहीं पहुंच पाती थी , कोई रिक्शा चलाता है किसी के अभिभावक हमाली- मजदूरी करते हैं जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं ऐसे परिवारों की छात्राओं को निशुल्क साइकिल का वितरण किया गया है।
उल्लेखनीय है कि मंचासीन अतिथियों के हस्ते साईकिल की चाबी का वितरण समारोह पूर्वक किया गया मुफ्त साइकिलें मिलने से छात्राओं के चेहरे खुशी से दमक उठे।
इस अवसर पर पंजाबी एजुकेशन सोसाइटी के अध्यक्ष जसजीत सिंग भाटिया , सचिव- सुरेंद्र सिंग सलूजा , उपाध्यक्ष- हरलिन सिंग होरा , कोषाध्यक्ष- अवनीत सिंग भाटिया , सह सचिव – चिन्मय बग्गा सहित पृथ्वीपाल सिंग गुलाटी, धनवंत सिंग भाटिया, प्रितपाल सिंग होरा,अनुराधा पटनायक, देशपांडे मैडम आदि गणमान्य उपस्थित थे।
रवि आर्य