गोंदिया । कच्चे पशु आहार ( वैक्स ) से भरे ट्रक में अचानक आग लग गई देखते ही देखते ट्रक आग की लपटों से घिर गया , इसके बाद ड्राइवर और क्लीनर ने कूद कर अपनी जान बचाई , यह हादसा 28 फरवरी शुक्रवार के दोपहर सालेकसा से डोंगरगढ़ जाने वाले राजमार्ग पर ग्राम नवाटोला के पास घटित हुआ
सूचना मिलते ही आमगांव तथा सालेकसा नगर पंचायत की फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची जब तक आग पर काबू पाया जाता ट्रक के पीछे वाला हिस्सा बुरी तरह से जल गया और ट्रक क्रमांक MH 40/BL 8101 में लदा पशु खाद का रॉ मैटेरियल भी जलकर स्वाह हो गया।
रायपुर से गोंदिया के लिए चला था ट्रक
सालेकसा के थाना प्रभारी बुराड़े ने जानकारी देते बताया कि- उक्त ट्रक का चालक फरियादी जितेंद्र नागपुरे ( निवासी- सावरी पोस्ट रावणवाड़ी तहसील गोंदिया ) यह छत्तीसगढ़ प्रदेश के जिले रायपुर के नेहरगांव से वैक्स ( पशु खाद का कच्चा माल ) के बोरे भरकर गोंदिया शहर स्थित अक्षय ट्रेडिंग को माल की डिलीवरी देने आ रहा था , इस दौरान महाराष्ट्र- छत्तीसगढ़ के राजमार्ग के दर्रेकसा घाट को पार करते वक्त ट्रक के पार्ट्स गर्म हो गए इससे घाट से उतरते वक्त सालेकसा से आगे नवाटोला गांव के पास ट्रक के पिछले हिस्से में पहले टायरों में आग लगी , ड्राइवर ने सूझबूझ दिखाई जैसे तैसे ट्रक को सड़क के साइड में किया और क्लीनर ड्राइवर केबिन से कूद गए।
पुलिस थाने को पब्लिक में से किसी ने कॉल करते जानकारी दी।
इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची , 2 घंटे की मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड द्वारा आग पर काबू पाया जा सका।
ट्रक में लगभग 4 लाख रुपए का वैक्स ( पशु आहार रॉ मटेरियल ) और 5 से 6 लाख का ट्रक इस तरह से लगभग 9 से 10 लाख रुपए तक का आर्थिक नुकसान हुआ है , इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है ।
मामले के आगे की जांच एएसआई चौबे कर रहे हैं।
रवि आर्य