Published On : Mon, Jan 15th, 2024
By Nagpur Today Nagpur News

गोंदिया: 500 निराधार बुजुर्ग महिलाओं को राशन किट , प्लास्टिक तल चटाई का निशुल्क वितरण

गरीबों के कल्याण के लिए अपनी प्रतिबद्धता दर्शाते हुए प्रमोद अग्रवाल बहुउद्देशीय संस्था चला रही है कई महत्वाकांक्षी योजनाएं

गोंदिया। दूसरों के प्रति दया और सेवा के कार्यों के माध्यम से भी मोक्ष की प्राप्ति की जा सकती है ।गोंदिया नगरी सेवा कार्यों के लिए प्रसिद्ध है निराधार बुजुर्ग -विधवा व गरीबों के कल्याण के लिए अपनी प्रतिबद्धता दर्शाते हुए स्व.प्रमोद अग्रवाल बहुउद्देशीय संस्था द्वारा विकलांग योजना , नेत्रदान , आर्थिक सहायता योजना , मुफ्त राशन , गौ- सेवा ( रोजाना घर से रोटियां बनाकर गायों को खिलाना) , गरीब विद्यार्थियों को कॉपियां-पेन ( नोटबुक ) उपलब्ध कराना , आनंद कुटीर जैसे अनेक प्रकल्प विगत 30 वर्षों से महत्वाकांक्षी योजनाओं के तहत संस्था अध्यक्ष जुगलकिशोर जी अग्रवाल के संकल्पना , सुझाव एवं प्रेरणा से चलाए जा रहे हैं।

इसी के अंतर्गत प्रमोद स्मृति दिवस रविवार 14 जनवरी को कटंगी रोड आश्रम में मनाया गया।
दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया तथा संस्था की ओर से आसपास के 10 -12 गांवों की 500 से अधिक निराधार बुजुर्ग महिलाओं को 5 किलो चावल, तोष ब्रेड का पैकेट , 50 रूपए नकदी तथा प्लास्टिक तल चटाई का निशुल्क वितरण मंचासीन प्रमुख अतिथि सीईओ करण चौहान , पत्रकार- रवि आर्य , पूर्व नगरसेवक सुनील तिवारी , मोरघड़े सर , महादेव जगताप , बबलू लारोकर आदि के हस्ते किया गया।
कार्यक्रम की प्रस्तावना संस्था सचिव सुशील भगवती प्रसाद अग्रवाल ने रखी।

Gold Rate
Tuesday 18 Feb. 2025
Gold 24 KT 85,800 /-
Gold 22 KT 79,800 /-
Silver / Kg 96,900 /-
Platinum 44,000 /-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

हम संतोष चाहते हैं ,नाम नहीं चाहते -जुगलकिशोर

संस्था अध्यक्ष जुगल किशोर अग्रवाल ने अपने मन के भाव व्यक्त करते कहा- यह गोंदिया शहर मुझे प्रिय है , 60 साल पहले मैं यहां आया।
मेरे कुछ सिद्धांत है उनमें परिश्रम , ईमानदारी, आत्मविश्वास , कार्य कुशलता शामिल है ।

82 साल की उम्र में भी मेरे मन में कसक रहती है कि कुछ समाज सेवा के और भी अच्छे कार्य करूं ।जलगांव की तर्ज पर गोंदिया में एक बड़ा और आदर्श पियाऊं बने यह मेरी इच्छा है चाहे जितने भी रुपए लगें मैं वहन करूंगा , पियाऊं चौराहे पर बनाना है भव्य बनाना है और अधिकाधिक लोगों को स्वच्छ शीतल जल उपलब्ध हो यही अभिलाषा है।मुझे शुद्ध सेवा का मौका दीजिए ऐसी अपील नगर परिषद मुख्य अधिकारी से कर रहा हूं ।
हम मालक बनाना नहीं चाहते यह भी भरोसा देता हूं कि मालकीयत नगर परिषद की ही रहेगी , हम संतोष चाहते हैं.. नाम नहीं चाहते ?

प्यासों को पानी पिलाने से पुण्य मिलता है , प्याऊं बनेगा – CEO करण चौहान कार्यक्रम के प्रमुख अतिथि न.प मुख्य अधिकारी व प्रशासक करण चौहान ने अपना मनोगत व्यक्त करते कहा- यह दुनिया किसी को याद नहीं रखती जो आज चला जाएगा उसको भूल जाएगी ? लेकिन बाबूजी ने पिछले 30 वर्षों से प्रमोद भैया की यादों को जिंदा रखा है यह अपने आप में बहुत बड़ी बात है ।

यह जो सामने घोर गरीब जरूरतमंद लाभार्थी बैठे हैं यह सब भगवान है और आपसे प्रभु , सेवा कार्य करवा रहा है आप इनके पालक हैं।
नगर परिषद निवारा केंद्र (वृद्ध आश्रम) में 20 बेघर लोग रहते हैं उनका दर्द मैंने देखा है , जो भूखा है उसे भोजन दें यह पुण्य का काम है तथा इसका फल दीर्घकाल तक कायम रहता है।

प्यासों को पानी पिलाने से पुण्य मिलता है , सड़क के किनारे राहगीरों के लिए प्याऊं अवश्य बनेगा और इसे 2 महीने में पूरा करेंगे ।
बस जगह गोंदिया नगर परिषद के हद में होनी चाहिए , मेरे अधिकार क्षेत्र में होनी चाहिए ? आप जहां उंगली रखेंगे वहां परमिशन आपको आदर्श प्याऊं के निर्माण के लिए उपलब्ध होगा।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पत्रकार रवि आर्य ने कहा – पैसा तो सबके पास होता है लेकिन दिल बड़ा होना चाहिए और इंसानियत से बड़ी कोई चीज नहीं सैल्यूट है आपकी निस्वार्थ भाव से की जा रही सेवाओं को , जरूरतमंदों के लिए मदद के हाथ बढ़ाकर जीवन में आनंद की अनुभूति की जा सकती है।
निराधार बुजुर्ग महिलाओं की मदद के लिए अपनी प्रतिबद्धता दर्शाते हुए यह संस्था सराहनीय कार्य कर रही है और यह संदेश जन-जन तक पहुंचना चाहिए यह जिम्मेदारी मिडिया की भी बनती है ताकि दूसरों को भी इससे प्रेरणा मिले।

पूर्व नगर सेवक सुनील तिवारी ने अपने उद्बोधन में कहा-दान धर्म तो सभी करते हैं लेकिन आनंद जीवन में कैसे आए ? उस आनंद का इस कुटीर में आकर पता चलता है। ऐसे संस्कार , निस्वार्थ सेवा भाव से ही सामने आते हैं।

कार्यक्रम के अंत में आभार का दायित्व संस्था उपाध्यक्ष प्रकाश अग्रवाल ने निभाया।
कार्यक्रम के सफलतार्थ मनोज अग्रवाल , गौरव अग्रवाल , तरंग अग्रवाल , संध्या अग्रवाल , अंजू अग्रवाल , राजू चाखनी अग्रवाल , प्रकाश भैय्या , मुकेश भैय्या आदि ने सहकार्य किया।

रवि आर्य

Advertisement