गोंदिया: महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की सीमा पर बसे अतिदुगर्म नक्सल प्रभावित क्षेत्र मुरकुटडोह के नागरिकों को एक ही स्थान पर सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ पहुंचाने तथा लोगों को मुख्य धारा में लाकर उन्हें विकसित करने के उद्देश्य से उपविभागीय अधिकारी अनमोल सागर (IAS) की पहल पर पूरा प्रशासन गांव पहुंच गया और ग्रामीणों को योजनाओं का लाभ दिलाया इस दौरान अनेक विभागों के अधिकारियों को एक साथ देख गांववासी भी गदगद हो गए।
देवरी के उपविभागीय अधिकारी (SDM) अनमोल सागर (आईएएस) के मार्गदर्शन में राजस्व प्रशासन की ओर से तहसील कार्यालय, आधार सेंटर सालेकसा, पंचायत समिति, पटवारी कार्यालय, कृषि कार्यालय, सालेकसा ग्राम पंचायत, दर्रेकसा, जमाकुडो एंव गोंदिया जिला पुलिस प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में ‘शासन आपके द्वार’ के उद्देश्य से नक्सल प्रभावित ग्राम मुरकुटडोह में एक दिवसीय भव्य शिविर का आयोजन 25 अप्रैल को किया गया , इस शिविर में 350 से 400 नागरिकों ने भाग लेकर जिला परिषद की 30 विभिन्न योजनाओं में अपना पंजीयन कराया इसके साथ ही उन्हें राजस्व विभाग से संबंधित 8 से 9 सेवाओं का लाभ भी दिया गया।
उक्त शिविर की तैयारी के लिए राजस्व विभाग, पुलिस प्रशासन द्वारा शिविर की वास्तविक तिथि से 15 दिन पूर्व योजनाओं के लिए आवश्यक दस्तावेजों की एक सूची पुलिस और पटवारियों को दी गई थी उन्होंने सभी दस्तावेजों को इकट्ठा करने में लोगों की मदद की ताकि शिविर के दिन ही लाभार्थी पंजीयन करा सकें।
राजस्व विभाग एवं पुलिस प्रशासन द्वारा आयोजित ‘दादालोरा खिड़की योजना’ एवं ‘सरकारी योजनाओं के मेले’ के माध्यम से जनता के मन में राजस्व प्रशासन एवं पुलिस बल एवं सरकार के प्रति अपनेपन की भावना निर्माण की गई इसके अलावा बाल विकास अधिकारी अंतर्गत ‘ मेरी बेटी भाग्यश्री योजना, सिलाई मशीन योजना, कम्प्युटर प्रशिक्षण, टायपिंग प्रशिक्षण, जूडो कराटे प्रशिक्षण आदि की जानकारी युवाओं को दी गई।
रवि आर्य