गोंदिया: पिछले दिनों उन्हाड़ी फसलों के लिए निर्माण हो रही कृषि बिजली आपूर्ति 8 घँटे होने से फसलों को पानी पर्याप्त मात्रा में नही मिल पा रहा था लिहाज़ा किसानों के इस गंभीर विषय को लेकर विधायक विनोद अग्रवाल ने त्वरित एक मोबाइल मेसेज राज्य के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस को भेजकर कृषि बिजली 12 घंटे करने की मांग की थी।
इस मैसेज पर सरकार ने तत्काल जवाब देते हुए बिजली आपूर्ति 12 घंटे करने का आदेश विद्युत विभाग को दिया था।
गर्मी आते ही बिजली कटौती का फिर रोना शुरू , फसलों का नुकसान
शासन के आदेश पर विद्युत विभाग द्वारा कृषि बिजली 12 घंटे करने से किसानों ने उन्हाड़ी व रबी सीजन का धान जमकर लगाया, पर अब विद्युत विभाग द्वारा विद्युत आपूर्ति 8 घँटा कर देने से समस्या फिर विकराल हो गई।
शासन के आदेश पर अमल न करने पर तथा कृषि बिजली 12 से घंटे कर देने को लेकर विधायक विनोद अग्रवाल फिर आक्रामक हो गए।
विधायक विनोद अग्रवाल ने एमएसईबी के मुख्य अभियंता सुहास रंगारी, अधीक्षक अभियंता रामाराव राठौड़, कार्यकारी अभियंता आनंद जैन से चर्चा कर व निवेदन देकर किसानों को रबी सीजन फसलों के लिए पूर्ववत 12 घंटे बिजली आपूर्ति करने की मांग की है।
इस विषय पर विधायक विनोद अग्रवाल ने आक्रोश जताते हुए कहा कि, किसानों ने 12 घंटे बिजली को देखते हुए रबी फसलों के बुवाई की योजना बनाई है पर बिजली 8 घंटे कर देने से फसलों का भारी नुकसान हो रहा है।
बिजली कटौती को लेकर किसानों में है भारी गुस्सा
उन्होंने कहा, विद्युत कटौती को लेकर किसानों में भारी गुस्सा है इस निर्णय से किसानों में व्यापक असंतोष पैदा हो गया है तथा कानून-व्यवस्था की समस्या उत्पन्न होने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता। यदि किसानों को तत्काल 12 घंटे बिजली आपूर्ति बहाल नहीं की गई तो हमें आंदोलनात्मक रुख अख्तियार करने मजबूर होना पड़ेगा जिसकी पूरी जिम्मेदारी विभाग की होगी।
निवेदन देते समय विधायक विनोद अग्रवाल के साथ, सरपंच संदीप तुरकर, विक्की बघेले, ललित खजरे, लुकेश बंशपाल, रुद्रसेन खांडेकर, रूपचंद पटले, हीराजी बघेले, संजय कुंभलवार, अक्षय कहनावत, मुकेश बघेले, राहुल पटले, हरलाल बघेले आदि सहित असंख्य किसान उपस्थित थे।
रवि आर्य