गोंदिया इंदौर हैदराबाद के बीच 13 मार्च से शुरू होगी विमान सेवा
गोंदिया: केंद्र सरकार ने उड़ान योजना के तहत सस्ती उड़ानें शुरू की है , अब हवाई चप्पल वाला आम आदमी भी महज़ 1999 रुपए में गोंदिया से इंदौर हैदराबाद के लिए आगामी 13 मार्च से हवाई जहाज का सफर कर सकेगा। 2008 में गोंदिया का बिरसी एयरपोर्ट बनकर तैयार हुआ तब से यहां के लोग सीधी विमान सेवा की प्रतीक्षा कर रहे थे।
बहुप्रतीक्षित उड़ान सेवा का संचालन अब फ्लाई बिग एयरलाइंस कंपनी करने जा रही है , सारी औपचारिकताएं पूरी कर अप्रूवल मिल जाने के बाद 13 मार्च के सुबह बिरसी एयरपोर्ट से कमर्शियल फ्लाइट उड़ान भरने लगेगी।
उड़े देश का आम नागरिक ( उड़ान स्कीम ) के तहत प्रति यात्री टिकट पर सहूलियत ( सब्सिडी ) होगी जिसके तहत गोंदिया से इंदौर और हैदराबाद के लिए प्रति यात्री टिकट किराया 1999 से 2650 रुपए होगा तथा आगामी 1 मार्च से ऑनलाइन ओर ऑफलाइन (विंडो बुकिंग) शुरू हो जाएगी ऐसी जानकारी आयोजित पत्र परिषद में देते सांसद सुनील मेंढे ने कहा- इस विमान सेवा से गोंदिया, भंडारा, बालाघाट सिवनी जिले को लाभ मिलेगा साथ ही मेडिकल सुविधा के लिए हैदराबाद जाने वाले मरीजों को भी बहुत ही सुविधा होगी ।
अगले 6 से 8 महीनों में नवी मुंबई का नया एयरपोर्ट चालु होगा तो स्लाट उपलब्ध होते ही गोंदिया से मुंबई डायरेक्ट विमान सेवा शुरू होगी।
13 मार्च 2022 को इंदौर से इनॉग्रेशन केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ऑनलाइन करेंगे , मेरा आग्रह है उनसे कि वे गोंदिया आएं , निश्चित रूप से उद्घाटन समारोह को हम बड़े पैमाने पर मनाएंगे अच्छा बड़ा फंक्शन बिरसी एयरपोर्ट से करेंगे और इस ऐतिहासिक क्षण को यादगार बनाने की पूरी कोशिश करेंगे।
सांसद सुनील मेंढे ने आगे कहा- कार्गो विमान सेवा को एयरपोर्ट अथॉरिटी देखती है यह सुखद बात है कि 2290 मीटर के रनिंग ट्रेक का बिरसी एयरपोर्ट बड़ी एयरलाइंस की लैंडिंग और टेक ऑफ सुविधाओं के लिए भी अनुकूल है तथा जल्द ही क्षेत्र के कारोबारी और किसानों को फल फूल चांवल और ताजा सब्जियां महानगरों में भेजने के लिए कार्गो विमान सेवा भी जल्द शुरू की जाएगी।
72 सीटर के विमान का फ्लाईबिग एयरलाइंस उपयोग करेगी- संजय मांडविया
इंदौर और गुवाहाटी एयरपोर्ट को बेस एयरपोर्ट चुनने वाली निजी एयरलाइंस फ्लाईबिग के चेयरमैन (सीएमडी ) संजय मांडविया ने आयोजित पत्र परिषद में जानकारी देते कहा-इंदौर गोंदिया हैदराबाद और हैदराबाद गोंदिया इंदौर के लिए उन्हें स्लॉट आवंटित किया गया है।
उड़ान स्कीम के तहत दोनों रुट के लिए 50% का कैप है , हम स्टार्ट कर रहे हैं प्रति यात्री टिकट 1999 रुपए से और अधिकतम किराया 2650 के आसपास होगा इसमें कोई एक्स्ट्रा एडिशनल चार्जस नहीं है।
1 मार्च से बुकिंग खोल दी जाएगी ट्रैवल एजेंसियां, मेकमायट्रिप सहित एयरपोर्ट विंडो यहां ऑनलाइन ओर ऑफलाइन बुकिंग सेवा उपलब्ध होगी।
फ्लाईबिग ने 72 सीटर एटीआर को चुना है ,13 मार्च की सुबह 7 बजे इंदौर से विमान उड़ान भरेगा, 1 घंटे 15 मिनट के बाद 8.15 बजे बिरसी एयरपोर्ट गोंदिया पर लैंड करेगा तथा गोंदिया से 8:45 का डिपार्चर टाईम है और सुबह 10:15 बजे यह हैदराबाद पहुंचेगा।
हैदराबाद से करनूल- चेन्नई यह रूट हमें अलॉट हुआ है लेकिन सेंशन लेटर अभी हैदराबाद तक का है।
विमान में लगेज केपेसिटी 15 किलो की होगी , नाइट लैंडिंग हमें अप्रूवल है भविष्य में बिरसी एयरपोर्ट हमें परमिशन देते हैं तो नाइट लैंडिंग भी होगी।
पत्र परिषद में चर्चा के दौरान फ्लाईबिग के ऑपरेशन हेड रतन आंभोरे भी उपस्थित थे।
पार्किंग और सिक्योरिटी स्टाफ की ट्रेनिंग पूर्ण- केवी बैजू
सिक्योरिटी स्टाफ की ट्रेनिंग और पार्किंग सुविधा की वजह से विमान सेवा शुरू होने में थोड़ा डिले हुआ बाकी कोई अब दिक्कत नहीं है , बिरसी एयरपोर्ट की कमान महाराष्ट्र पुलिस के सब इंस्पेक्टर संभालेंगे तथा 32 पुलिस कर्मचारियों की गोंदिया एयरपोर्ट के लिए तैनाती हो चुकी है जिनकी ट्रेनिंग भी पूर्ण हो गई है।
ऐसी जानकारी आयोजित पत्र परिषद में देते बिरसी एयरपोर्ट के डायरेक्टर के.वी बैजू ने बताया- पहले बिरसी एयरपोर्ट पर नाइट लैंडिंग फैसिलिटी था मौजूदा वक्त ( एट प्रजेंट ) नहीं है।
नाइट लैंडिंग और टेक ऑफ की सुविधा पुनः शुरू करने के लिए हम प्रयासरत हैं।
पत्र परिषद में चर्चा के दौरान बिरसी एयरपोर्ट एडवाइजरी कमेटी सदस्य गजेंद्र फुंडे तथा डॉ. प्रशांत कटरे उपस्थित थे।
रवि आर्य