गोंदिया। लोकल क्राइम ब्रांच पुलिस टीम ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए हाईवे के लूटेरों को शिंकजे में ले लिया है।
उक्त लूटेरे गिरोह के 2 आरोपियों ने रायपुर – नागपुर नेशनल हाईवे क्रमांक. 53 पर कोहमारा रोड पर स्थित ग्राम नैनपुर के पास एक ट्रक चालक को डरा धमकाकर ट्रक से जबरन डीजल चुराकर फरार हो गए थे।
अपराध को अंजाम देने के लिए इस्तेमाल किए गए 2 इनोवा चार चक्का गाड़ी, डीजल बिक्री के रुपये व अन्य सामान सहित कुल 56 लाख 14 हजार 900 रुपये के माल की भी पुलिस ने बरामदगी की है।
विशेष उल्लेखनीय है कि, नेशनल हाईवे पर अकसर लूट, राहजनी, चोरी की घटनाएं घटित होती रहती है।
इसी बीच 24 सितबर. के रात जब फिर्यादी प्रदीप मोतीलाल यादव (36 निवासी. चकनायक त. जादावावर देवारा जादीद किटा, पो.स्टे. महाराज गंज त. सागरी जि. आजमगढ़ उत्तरप्रदेश) यह भारत बेंझ कम्पनी के ट्रक क्र. एम.एच. 40/ए.के. 2557 से गड़चिरोली जिले के सूरजागड़ पहाड़ी से आयरन मिट्टी (लोह अयस्क), रायपुर के पास जय बजरंग इस्पात फैक्टरी में लेकर जा रहा था, इस बीच वह अर्धरात्रि 1.30 बजे नेशनल हाईवे क्र. 53 स्थित आराध्य पेट्रोल पंप के पास नैनपूर में रूका था, इस दौरान सफेद रंग के बेलोरा वाहन में सवार होकर आए 20 से 25 वर्ष आयु के 4 अज्ञात युवकों ने फिर्यादी के ट्रक के पास गाड़ी रोकी और वाहन से उतरकर एक आरोपी ट्रक पर चढ़ गया और फिर्यादी चालक को गालीगलौच करते हुए धमकाया- चमकाया और अन्य 3 आरोपी ट्रक से 175 लीटर डीजल (कीमत 16,100 रुपये) जबरन चुराकर फरार हो गए।
इस संदर्भ में फिर्यादी ट्रक चालक ने डुग्गीपार थाने में अ.क्र. 345/24 की धारा 309 (4), 3 (5) भारतीय न्याय संहिता 23 के तहत मामला पंजीबद्ध कराया।
मामले की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक ने अज्ञात आरोपियों की तलाश हेतु डुग्गीपार पुलिस व स्थानीय अपराध शाखा को जांच का जिम्मा सौंपा।
एलसीबी टीम व डुग्गीपार पुलिस टीम ने तत्काल एक्शन लेकर जांच शुरू की तथा गुप्तचर को भी सक्रिय किया गया इसी बीच गोपनीय सूत्रों से मिली जानकारी व तकनीकी विश्लेषण जानकारी के आधार पर हाईवे के लूटेरों के बारे में पुलिस को जानकारी हाथ लगी और आखिरकार लूटेरे गिरोह के आरोपी हिमांशु उर्फ पुट्टू राजकुमार विश्वकर्मा (19 रा. वार्ड क्र. 15 खेरमाई मोहल्ला नैनपूर जि. मंडला म.प्र) व सलमान बशीर खान (27 रा. राजीव कॉलोनी, देवदरा, मंडला) यह दोनों पुलिस के हत्थे चढ़ गये।
दोनों आरोपियों को एलीसबी टीम ने नैनपुर (जि. मंडला) से गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में दोनों आरोपियों ने अपने अन्य 5 साथियों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम देने का जुर्म कबूल किया।
दोनों आरोपियों के पास से गुनाह में इस्तेमाल की गई 2 इनोवा गाड़ी, डीजल बिक्री के रुपये व अन्य सामान सहित कुल 56 लाख 14 हजार 900 रुपये का माल बरांमद किया।
इस प्रकरण में फरार अन्य आरोपियों की सरगर्मी से तलाश की जा रही है।
पकड़े गए दोनों आरोपी शातिर अपराधी है तथा इन पर अन्य राज्य व जिलों में जबरन चोरी, डकैती जैसे मामले दर्ज है, यह बात भी प्राथमिक जांच में सामने आयी है।
बहरहाल आरोपियों को आगे की कार्रवाई हेतु डुग्गीपार पुलिस के हवाले किया गया है।
उक्त कार्रवाई को अंजाम जिला पुलिस अधीक्षक गोरख भामरे, अपर पुलिस अधीक्षक नित्यानंद झा, उपविभागीय पुलिस अधिकारी विवेक पाटिल के मार्गदर्शन में एलसीबी के पुलिस निरीक्षक दिनेश लबड़े, पोउपनि शरद सैंदाने, तुलसीदास लुटे, इंद्रजीत बिसेन, सुबोध बिसेन, हंसराज भंडारकर, घनश्याम कुंभलवार सहित डुग्गीपार पुलिस ने दिया।
रवि आर्य