गोंदिया। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ( ACB ) की नासिक टीम ने गोंदिया जिले के क्षेत्रीय परिवहन ( RTO) देवरी चेक
पोस्ट पर कार्यरत निरीक्षक को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। बता दें कि महाराष्ट्र- छत्तीसगढ़ सीमा के पास ग्राम शिरपुर स्थित देवरी आरटीओ चेकपोस्ट भ्रष्टाचार को प्रोत्साहित कर रहा है तथा ट्रैकों का अनावश्यक चालान काटकर , जांच के नाम पर वाहन चालकों से अवैध वसूली की जा रही है इस बात की शिकायत मिलने के बाद नासिक से एसीबी अधिकारियों का दल पहुंचा और दस्तावेजों की प्रोसेसिंग के लिए रिश्वत की मांग कर रहे इंस्पेक्टर को घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया।
आरोपी इंस्पेक्टर की पहचान योगेश खैरकर के रूप में हुई है।
ट्रैप को सक्सेस करने के लिए ACB ने बिछाया जाल
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार ACB टीम ने ट्रैप को सक्सेस करने के लिए देवरी आरटीओ चेक पोस्ट कार्यालय में एक फर्जी व्यक्ति ( वाहन चालक ) को भेजा और कागजी कार्रवाई पर हस्ताक्षर होने के बाद रिश्वत की मांग इंस्पेक्टर द्वारा की गई जिसके बाद में यह छापामार कार्रवाई हुई।
गिरफ्तार किए गए इंस्पेक्टर के विरुद्ध वाहन चालकों से अवैध रूप से पैसे की ऊगाही करने की जानकारी एसीबी टीम को मिली थी शिकायत प्राप्त होने के बाद इस पर गंभीर रूप से संज्ञान लिया गया और योजनाबद्ध तरीके से कार्रवाई की गई।
बहरहाल आरोपी देवरी पुलिस के हिरासत में है और आगे की जांच जारी है।
रवि आर्य