विजय शिवनकर ने राष्ट्रवादी छोड़ भाजपा का दामन थामा , पूर्व मुख्यमंत्री के हाथों पार्टी प्रवेश
गोंदिया। जिला परिषद , पंचायत समिति , नगर परिषद व स्थानीय निकाय चुनावों के सीजन में पराए हो चुके नेताओं के भाजपा घर वापसी चाहती है।
और विचारधारा के साथ कोई समझौता नहीं किया यह तर्क देते हुए पार्टी छोड़कर गए नेता भी अपना रुख साफ कर भाजपा में घर वापसी का फैसला कर रहे हैं।
पार्टी के राजनीतिक जानकारों का मानना है कि भाजपा बहुत चुनिंदा नेताओं की वापसी का फैसला लेगी।
इसी क्रम में गोंदिया जिला परिषद के पूर्व अध्यक्ष तथा कुनबी समाज के बड़े चेहरे के रूप में पहचान रखने वाले राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के गोंदिया जिलाध्यक्ष विजय महादेवराव शिवनकर आज पूर्व मुख्यमंत्री और विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस की मौजूदगी में भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए और इस तरह उनकी घर वापसी हो गई।
मुंबई में हुए एक पार्टी प्रवेश समारोह के दौरान उनके साथ ही पूर्व अध्यक्ष पं.स. और तहसील अध्यक्ष तुकाराम बोहरे, तहसील उपाध्यक्ष बाबूलाल दोनोडे, जिला सचिव वसंतराव पुराम, जिला सचिव रामेश्वर पंधारे, जिला उपाध्यक्ष केशवराव भूटे, तहसील उपाध्यक्ष भास्कर धर्मसहारे , सरपंच तिगांव नरेंद्र शिवनकर, जिला सचिव देवेंद्रसिंह मछिरके, पूर्व सरपंच कटरे, पूर्व सरपंच जलालभाई पठान , खेमराज डोये, अजय बिसेन भी भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए।
इस अवसर पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल , विधायक सुधीर मुनगंटीवार , सांसद अशोक नेते, विधायक डॉ. परिणयय फुके , प्रदेश उपाध्यक्ष हेमंत पटले , प्रदेश सचिव संजयभाऊ पुराम, गोंदिया भाजपा जिलाध्यक्ष केशवराव मानकर, पूर्व मंत्री विधायक राजकुमार बडोले , पूर्व विधायक भैरसिंह नागपुरे एवम अन्य गणमान्य नागरिक, पदाधिकारी , पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे।
क्या भाजपा ने किया है कोई बड़ा कमिटमेंट , गरमाई राजनीति
गौरतलब है कि राजनीति में जो होता है वह दिखता नहीं है , और जो दिखता है वह होता नहीं ?
अब महाराष्ट्र के पूर्व अर्थमंत्री राजस्व व कृषि मंत्री रहे महादेवराव शिवनकर के बेटे विजय शिवनकर के भाजपा में घर वापसी के बाद यही सवाल सबके जहन में उठ रहे है कि क्या विजय शिवनकर को भाजपा में प्रवेश कराकर पार्टी ने कोई उनसे बड़ा कमिटमेंट किया है ?
क्या वह आने वाले हैं लोकसभा चुनाव या फिर विधानसभा के लिए भारतीय जनता पार्टी का चेहरा होंगे ?
बता दें कि गोंदिया-भंडारा जिले की राजनीति जातीय समीकरणों के आधार पर घूमती है तथा पवार और कुनबी समाज के मतदाता इसमें बड़ा रोल अदा करते हैं , विजय शिवनकर यह राष्ट्रवादी कांग्रेस के पास एक बड़ा कुनबी चेहरा था जो भाजपा में घर वापसी कर चुका है।
रवि आर्य