गोंदिया। स्व. मनोहर भाई पटेल स्मृति स्वर्ण पदक वितरण समारोह में पधारे देश के केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए कहा-मनोहर भाई पटेल शिक्षा ग्रहण नहीं कर सके लेकिन मैं समझता हूं हम सबसे ज्यादा कोई शिक्षित था तो वह मनोहर भाई पटेल थे क्योंकि उन्होंने जमीन पर अच्छे काम करके और मेहनत ईमानदारी से शिक्षा का अलख जगाया।
अभी आते हुए प्रफुल्ल भाई से मैं अनुरोध किया कि यहां नर्सिंग कॉलेज शुरू किया जाए और प्रफुल्ल भाई ने सोचने का एक क्षण भी नहीं लगाया और कहा पक्का हम नर्सिंग कॉलेज खोलेंगे ।
अस्पतालों में नर्सेस की इतनी कमी है कि जितने नर्सेस यहां से बनाओगे उतने लोगों को रोजगार के अवसर देश-विदेश में मिलेंगे , इसके साथ ही जापानी , जर्मन , स्पेनिश , फ्रेंच इन भाषाओं के ज्ञान के लिए भी ट्रेनिंग शुरू होने चाहिए , इस कौशल से युवक युवतियों को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे।
2026 तक देश को नक्सलवाद से मुक्ति मिलेगी
उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने आगे कहा- आज पड़ोसी जिले गढ़चिरौली में बड़े-बड़े उद्योग आ रहे हैं , नक्सलवाद से पूरी तरह से लोगों को छुटकारा मिल रहा है और देश के गृहमंत्री अमित शाह ने तो प्रण ले रखा है कि 2026 तक पूरे देश को नक्सलवाद से मुक्ति दिलाई जाएगी नक्सल समर्थक ताकतों को पूरे देश में खड़े रहने की भी अब जगह नहीं मिलेगी।
जो राजनेता जमीन पर काम करे वही जनता को स्वीकृत
जो राजनेता लोगों के बीच रहकर उनकी समस्याओं को दूर कर आवश्यकताओं की पूर्ति करता है वास्तव में वही समाज सेवक है जो जनता के जीवन को उज्जवल बनाएगा वही व्यक्ति आज जनता को स्वीकृत है। तुष्टीकरण के राजनीति, अलग-अलग प्रकार से लोगों को भ्रमित करने की राजनीति , भ्रष्टाचार की राजनीति , परिवारवाद की राजनीति अब इसकी अब भारत में कोई जगह नहीं।अब भारत विकास के पथ पर चल पड़ा है , विकास ही इस देश का परिचय है।
दिल्ली वाले आपदा से मुक्त हुए है प्रधानमंत्री मोदी के आशीर्वाद से भाजपा की ईमानदार प्रगतिशील सरकार दिल्ली के लोगों का निश्चित तौर पर भला करेगी।
स्वर्ण पदक प्राप्त करने वाले सभी मेघावी विद्यार्थियों को मैं दिल की गहराइयों से बधाई देता हूं।
जो कुछ मिला है इसी कर्म भूमि से मिला है , मैं इस जमीन का ऋणी हूं- प्रफुल्ल पटेल
स्वर्ण पदक वितरण समारोह की अध्यक्षता करते हुए राज्यसभा सांसद प्रफुल्ल पटेल ने कहा – स्व. मनोहर भाई पटेल ने संघर्षों से जीवन की शुरुआत की फिर उन्होंने बीड़ी व्यवसाय उद्योग शुरू किया जब जीवन में आर्थिक उन्नति हुई तो उन्होंने सोचा मैंने शिक्षा को बढ़ावा देना चाहिए और आने वाली पीढ़ी को शिक्षित बनने का काम करना चाहिए लिहाज़ा एक दिन में 22 स्कूल और एक कॉलेज की शुरुआत उन्होंने गोंदिया भंडारा जिले में की।
आज गोंदिया एजुकेशन सोसाइटी वट वृक्ष का रूप धारण कर चुकी है जहां सवा लाख से अधिक बच्चे पढ़ते हैं।
प्रफुल्ल भाई ने आगे कहा-मुझे जीवन में जो कुछ मिला है इसी कर्मभूमि से मिला है चाहे आर्थिक , राजनीतिक उन्नति हो या सामाजिक प्रगति हो सब कुछ इस जमीन से मुझे मिला है मैं इस जमीन का ऋणी हूं।इसलिए जो कुछ लिया है वह हमको यही वापस करना है, मैं चाहे दिल्ली रहूं मुंबई रहूं या विदेश मेरे नाम के पीछे तो प्रफुल्ल पटेल मुकाम पोस्ट गोंदिया ही लिखा हुआ है और इसलिए 1991 से मेरे पहले चुनाव जीतने के बाद गोंदिया भंडारा जिले की 5 लाख हेक्टर भूमि को सिंचित करने का काम हमने कई बड़ी सिंचाई परियोजनाओं के माध्यम से किया है।
यह धान उत्पादक क्षेत्र है यहां के किसानों को धान की परंपरागत फसल से हटकर नई फसलों की तरफ आगे बढ़ाना अब यह हमारा मकसद है इसलिए कृषि प्रदर्शनी जैसे आयोजन जो हमने यहां किए हैं वह यही की पैदावार है जो उन्नत खेती का अनुभव कराती है , क्षेत्र का किसान समृद्ध होगा तो देश समृद्ध होगा।
कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों ने रखे अपने विचार
कार्यक्रम में उपस्थित पूर्व राज्यसभा सांसद नरेश गुजराल, जूबिलेंट लाइफ साइंस प्रबंध निदेशक हरिशंकर भरतिया , उद्योजक मोहित गुजराल ने भी अपने समायोजित विचार व्यक्त किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से मौजूद गोंदिया शिक्षण संस्था की अध्यक्ष वर्षा पटेल , विधायक परिणय फुके , विधायक विनोद अग्रवाल , विधायक राजकुमार बडोले , विधायक विजय रहांगडाले , राजू कारेमोरे , नरेंद्र भोंडेकर , अभिजीत वंजारी , नाना पंचबुद्धे , संजय पुराम , जि.प अध्यक्ष लायकराम भंडारकर , पूर्व विधायक सेवकभाऊ वाघाये , एकनाथ फेंडर, सुरेश हर्षे , अविनाश ब्राह्मण , पूजा अखिलेश सेठ आदि उपस्थित थे कार्यक्रम का कुशल मंच संचालन गोंदिया शिक्षण संस्था के सचिव व पूर्व विधायक राजेंद्र जैन ने किया , अतिथियों के हाथों मेधावी विद्यार्थियों और अपने-अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट काम करने वाले समाजसेवियों को पुरस्कृत किया गया।
रवि आर्य