Published On : Fri, Dec 15th, 2023
By Nagpur Today Nagpur News

गोंदिया: अमेरिका में भारतवंशी ” शीतल ” के सिर सजा ताज़

अमेरिका के अटलांटा में आयोजित मिसेज इंडिया एलीट यूएसए-2023 कॉन्टेस्ट में गोंदिया निवासी शीतल डोये भोंसले ने फर्स्ट रनर अप का खिताब जीता
Advertisement

गोंदिया। अमेरिका के अटलांटा में हुई मिसेज इंडिया एलीट यूएसए 2023 प्रतियोगिता में भारतीय मूल की महाराष्ट्र राज्य की गोंदिया निवासी शीतल डोये भोंसले ने सौंदर्य प्रतियोगिता में फर्स्ट रनर अप का खिताब जीता है।

बता दें कि भारत के बाहर चलने वाली बेहतरीन ब्यूटी प्रतियोगिता के तौर पर अटलांटा की इस ब्यूटी कॉन्टेस्ट को देखा जाता है जिसमें पारंपरिक वेशभूषा , बुद्धिमत्ता और सौंदर्य के आधार पर प्रतिभागियों को अंक दिए जाते हैं।

Today’s Rate
Saturday 05 Oct. 2024
Gold 24 KT 76,100/-
Gold 22 KT 70,800/-
Silver / Kg 93,500/-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

Advertisement

अटलांटा के इस सालाना ब्यूटी कॉन्टेस्ट में अमेरिका के 25 से अधिक राज्यों से 29 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था जिसमें गोंदिया निवासी राजेंद्र तथा सीमा डोये की सुपुत्री शितल अमित भोसले ने मिसेस भारत एलीट अमेरिका के प्रथम रनर अप का खिताब जीता है जिस पर शीतल के गोंदिया निवासी माता-पिता और शुभचिंतकों ने खुशी जाहिर की है।

शीतल , महिलाओं के लिए एक रोल मॉडल बनने की चाह रखती है वह कई तरह के सामाजिक और महिला सशक्तिकरण के हितों के लिए हमेशा काम करने के लिए तत्पर रहती है। अटलांटा की यह प्रतियोगिता ” माय ड्रिम ब्युटी अमेरिका ” संस्था द्वारा आयोजित की गई थी।

रवि आर्य