Published On : Thu, Apr 3rd, 2025
By Nagpur Today Nagpur News

गोंदिया- इंदौर फ्लाइट : जारी हुआ टाइमिंग शेड्यूल

स्टार एयर की नई उड़ान को लगे पंख , अधिकारियों ने बिरसी एयरपोर्ट पर यात्री सुविधाओं का लिया जायज़ा
Advertisement

गोंदिया। रीजनल कनेक्टिविटी को बढ़ाने के लिए स्टार एयर ने गोंदिया और इंदौर के बीच नई डायरेक्ट फ्लाइट सेवा अप्रैल 2025 से शुरू करने का ऐलान किया है। बता दें कि भारतीय विमानतल प्राधिकरण बिरसी एयरपोर्ट के माध्यम से रात्रि कालीन टेकऑफ और लेंडिग से संबंधित समस्या का समाधान हो गया है इसके बाद अब एयरलाइंस कंपनियां इस बिरसी हवाई अड्डे से यात्री उड़ान सेवाएं शुरू करने के लिए उत्सुक हैं।

डायरेक्टर जनरल सिविल एविएशन का ग्रीन सिग्नल मिलाने के बाद स्टार एयर के 3 अधिकारियों का दल गोंदिया बरसी विमानतल पहुंचा और हवाई यात्रा सेवाओं और यात्रियों के लिए आवश्यक सुविधाओं का निरीक्षण किया जिसके बाद संतुष्ट होकर बताया कि गोंदिया से इंदौर उड़ान सेवा अप्रैल 2025 में शुरू हो जाएगी , इस विमान सेवा से महाराष्ट्र ही नहीं छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश जैसे पड़ोसी राज्यों के भी यात्रियों को गोंदिया बिरसी एयरपोर्ट की विमान सेवा का लाभ मिलेगा।

Gold Rate
03 April 2025
Gold 24 KT 91,900 /-
Gold 22 KT 85,500 /-
Silver / Kg 98,900 /-
Platinum 44,000 /-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above


अब 60 मिनट में यात्री गोंदिया से इंदौर पहुंच जाएंगे

गोंदिया से इंदौर के बीच सीधी और कनेक्टिंग उड़ानों के लिए स्टार एयर ई 170 जेट का संचालन करेगा जो 88 सीटर होगा।
अधिकारियों ने कहा- हमारे नए गंतव्य के लिए उड़ान ना केवल कान्हा केसरी , नागझिरा अभ्यारण , नवेगांव बांध टाइगर रिजर्व के पर्यटन को मजबूत करेगी बल्कि आर्थिक विकास को बढ़ावा देगी , अब 60 मिनट में यात्री गोंदिया से इंदौर पहुंच जाएंगे।
इंदौर से गोंदिया के लिए उड़ान सुबह 11:30 बजे आएगी जिसके बाद वहीं उड़ान दोपहर 12:30 बजे गोंदिया से इंदौर के लिए रवाना होगी।

पहले विमान सेवा नहीं होने के कारण उज्जैन के महाकाल दर्शन और महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग यात्रा के तीर्थ यात्रियों को काफी तकलीफों का सामना करना पड़ता था अब ऐतिहासिक उड़ान से लोगों का काफी वक्त बचेगा।

गोंदिया से डायरेक्ट इंदौर फ्लाइट सर्विस शुरू करने का उद्देश्य यात्रा के समय को काम करके व्यावसायिक , पेशेवरों , पर्यटकों और तीर्थ यात्रियों को लाभ पहुंचाना है यह विमान सेवा स्टार एयर की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।
विशेष उल्लेखनीय की नागरिक उड्डयन महानिदेशालय ने बिरसी हवाई अड्डे को मौसम की गतिविधि या मौसम पूर्वानुमान के आधार पर कोई भी कार्रवाई या मिशन संचालित करने की अनुमति दे दी है।
सांसद प्रफुल्ल पटेल और बिरसी एयरपोर्ट अथॉरिटी के प्रयासों से नाइट लैंडिंग और टेक ऑफ इस बड़ी समस्या का भी अब समाधान हो गया है।


गोंदिया- हैदराबाद -तिरुपति : 1 वर्ष में 40000 ने की है यात्रा

1 दिसंबर 2023 को इंडिगो विमान कंपनी ने गोंदिया- हैदराबाद- तिरुपति तक यात्रा का शुभारंभ किया था इसे बहुत प्रतिसाद मिला है ।
पिछले वर्ष 2024 में 40,000 से अधिक यात्रियों ने गोंदिया के बिरसी हवाई अड्डे से यात्रा की है।

अब इंडिगो और अन्य विमान कंपनियों ने गोंदिया- मुंबई , गोंदिया- पुणे और गोंदिया- छत्रपति संभाजी नगर इन मार्गों पर भी हवाई सेवाएं शुरू करने की योजना बनानी शुरू कर दी है , पहले इस बिरसी हवाई अड्डे पर रात्रि लैंडिंग की समस्या थी इस समस्या को अब हल कर लिया गया है।

नवी मुंबई का नया एयरपोर्ट जल्द शुरू होते ही एयर ट्रैफिक की समस्या खत्म होगी और गोंदिया से मुंबई के लिए सीधी उड़ान सेवा शुरू की जाएगी।

रवि आर्य

Advertisement
Advertisement