गोंदिया। 21 जून बुधवार को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस अवसर पर गोंदिया जिले के अनेक स्थानों पर योग दिवस का आयोजन हुआ। बता दें कि संयुक्त राष्ट्र महासभा ने भारत के प्रस्ताव पर सहमति जताते हुए 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की थी और पहला अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून 2015 को मनाया गया था।
इसे योग की महिमा ही कहा जाएगा कि आज दुनिया भर के लोग इसे अपने जीवन शैली का हिस्सा बना रहे हैं। शरीर को स्वस्थ और निरोगी बनाए रखने के लिए योग से बेहतर कुछ नहीं है ? योग आपके जीवन में सकारात्मक ऊर्जा भी लेकर आता है , योग शारीरिक शक्ति बढ़ाने के साथ ही शरीर को तंदुरुस्त और फिट रखता है इसलिए हम सब ने योग से शक्ति , रोग से मुक्ति ? इस मूल मंत्र का संकल्प लेना चाहिए उक्त आशय के उद्गार नगर योग उत्सव समिति द्वारा स्थानीय इंदिरा गांधी स्टेडियम में आयोजित समारोह अवसर पर मंचासीन अतिथियों द्वारा व्यक्त किए गए।
गौरतलब है कि प्रतिवर्ष नगर योग उत्सव समिति के साथ आरोग्य भारती , आर्ट ऑफ लिविंग , अखिल विश्व गायत्री परिवार , ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय , पतंजलि योग समिति , रामकृष्ण सत्संग मिशन , योग मित्र मंडल सहित विभिन्न सामाजिक , सांस्कृतिक और खेल संगठनों तथा संस्थाओं द्वारा विश्व योग दिवस अवसर पर स्टेडियम में कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है इस बार जिलाधिकारी कार्यालय , पुलिस अधीक्षक कार्यालय , नगर परिषद प्रशासन , स्टेट बैंक ऑफ इंडिया , मारवाड़ी युवक मंडल , पाला वर्ची शाला आदि से जुड़े 2000 से अधिक लोगों ने इसमें हिस्सा लिया।21 जून बुधवार की सुबह आयोजित योग दिवस में गोंदिया के जिलाधिकारी चिन्मय गोतमारे , जिला पुलिस अधीक्षक निखिल पिंगले तथा नगर परिषद मुख्य अधिकारी व प्रशासक कारण चौहान सहित कई गणमान्य पहुंचे।
दिन भर के स्ट्रेस से मुक्ति पाने के लिए करें योगाभ्यास- जिलाधिकारी चिन्मय गोतमारे
अपने संबोधन में कलेक्टर चिन्मय गोतमारे ने कहा- जीवन में आने वाले उतार-चढ़ाव के कारण जो हम तनाव झेल रहे हैं उससे मुक्ति के लिए अपने जीवन में प्रतिदिन योगाभ्यास करें । योग द्वारा शरीर को और मन को संतुलित रखा जा सकता है ? वैश्विक महामारी के बाद हृदय और फेफड़ों की बीमारियां बढ़ी हैं तथा हमारे शरीर की प्रतिरोधक शक्ति भी कम हुई है उसे बढ़ाने के लिए योग से बेहतर कुछ नहीं इसलिए योग को प्रतिदिन अपने जीवन का हिस्सा बनाएं।
इस अवसर पर कार्यक्रम समाप्ति पश्चात जिला ब्लड बैंक में रक्त की कमी के मद्देनजर रक्तदान शिविर का आयोजन भी किया गया सुबह 10 बजे तक 31 रक्त दाताओं ने स्वैच्छिक रक्तदान में हिस्सा लिया इन रक्त वीरों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
विशेष उल्लेखनीय है कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया एवं मारवाड़ी युवक मंडल गोंदिया द्वारा आकर्षक टी-शर्ट योगास्थल पर वितरित किए गए इसके साथ ही जिला पुलिस के बैंड पथक ने कार्यक्रम के दौरान देश भक्ति गीत एवं राष्ट्रगान का वादन कर समा बांधा।
मंच संचालन पतंजलि योग समिति के नागेश गौतम द्वारा किया गया तथा आर्ट ऑफ लिविंग के विकास देशपांडे इनके द्वारा योगाभ्यास संचालन कराया गया।
समिति सचिव डॉ प्रशांत कटरे ने कहा- दैनिक जीवन में मिलेट्स का उपयोग करें एवं स्वच्छ पर्यावरण के लिए अपने घर और परिसर में गंदगी ना होने दें और प्लास्टिक मुक्त शहर बनाने का संकल्प लें।
आयोजन के सफलतार्थ समिति अध्यक्ष विष्णु अग्रवाल , सचिव डॉ. प्रशांत कटरे , जय चौरसिया , संतोष मुनेश्वर , गोविंद येड़े , डॉ मंगेश सोनवाने , डॉ. गिरीश पुरी , महेश पांडे , विजय अग्रवाल , नागेश गौतम , दलजीतसिंह बग्गा , प्रशांत बोरकर , नितिन जिंदल , शिवम खंडेलवाल , आदेश शर्मा , सूरज नशीने , अनिल भागचंदानी , पंकज चौधरी , राजीव ठकरेले , प्रवीण कुमार चौधरी , विपिन कुमार बैस, रामदयाल तुरकर , विजय बोपचे , राजकुमार गुप्ता , दीपक सिक्का , भूपेश बड़वाईक , श्रीमती शोभा भारद्वाज , नीलिमा सोलंकी , महिमा मिश्रा , मनीषा पशीने आदि ने सहकार्य किया।
रवि आर्य