गोंदिया। आज भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदीजी ने अयोध्या में श्री रामलला प्राणप्रतिष्ठा की , इस उपलक्ष्य पर गोंदिया में भी श्रीराम प्रभू प्राणप्रतिष्ठा समारोह का आयोजन प्रफुल्ल पटेल मित्र परिवार के माध्यम से शासकीय विश्राम गृह के पास, काले खां चौक रेलटोली में किया गया ।
गाजे बाजे के साथ मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम जी की अस्थाई तौर पर प्राण प्रतिष्ठा स्थापित की गई , पुर्व विधायक राजेंद्र जैन ने प्रभू श्री राम का विधिवत पूजन किया तथा पुष्प अर्पित कर आरती उतारी और प्रभु राम के दर्शन कर प्रसाद ग्रहण किया।
यह सुहाने पल और दिव्य पल थे इस दौरान एक ही नारा , एक ही नाम .. जय श्री राम.. जय श्री राम काजयघोष करते हुए राम भक्तों के बीच लड्डू बांटे गए।
पूजा अर्चना पक्षचात काले खां चौक से भव्य रैली निकाली गई जो शहर के विभिन्न मार्गों का भ्रमण करते हुए सिविल लाइन के हनुमान चौक परिसर पहुंची पूर्व विधायक राजेंद्र जैन ने शहर के सियाराम मंदिर, जगदम्बा धाम मंदिर, दुर्गा मंदिर, हनुमान मंदिर व विभिन्न स्थानों पर आरती पूजन में हिस्सा लिया।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में रामभक्त संगीतमय कार्यक्रम एवं भव्य आतिशबाजी में शामिल हुए तथा जय श्री राम का जयघोष किया।
इस आयोजन दौरान राजेंद्र जैन तथा निखिल जैन व मित्र परिवार व्दारा महाप्रसाद का वितरण भी किया गया ।
रवि आर्य