Published On : Sun, Sep 4th, 2022
By Nagpur Today Nagpur News

गोंदिया: पत्रकारिता निर्भीक और निष्पक्ष होनी चाहिए

Advertisement

प्रेस ट्रस्ट ऑफ गोंदिया के मंच से बोले गणमान्य- समय की मांग है ‘ सकारात्मक पत्रकारिता ‘

गोंदिया: पत्रकारिता देश की लोकशाही के लिए जरूरी है ,चौथा स्तंभ यूं ही नहीं बोलते हैं इसको ? गोंदिया में पत्रकार भवन बनाने के लिए गोंदिया नगर परिषद ने जमीन का ठहराव पास कर दिया है अब उस जमीन को लीज़ पर लेना पड़ेगा और पार्किंग का रिजर्वेशन हटाने के लिए चेंज ऑफ यूज़ का एक ठहराव लेकर इसे आसान बनाना होगा।

Today’s Rate
Tuesday 12 Nov. 2024
Gold 24 KT 75,900 /-
Gold 22 KT 70,600 /-
Silver / Kg 90,000 /-
Platinum 44,000 /-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

जिलाधिकारी, एसडीओ और नगर परिषद सीईओ से मीटिंग लेकर इस कार्य को हम गति देंगे और निश्चित रूप से पुणे- मुंबई से 4 -6 महीनों में सारे कागजातों की एनओसी लेकर हमें इसे पूर्ण करेंगे। द गेटवे होटल में प्रेस ट्रस्ट ऑफ गोंदिया के 7 वें स्थापना दिवस अवसर पर आयोजित सम्मान समारोह में बोलते हुए सांसद सुनील मेंढे ने आगे कहा – आने वाले साल भर में भूमि पूजन लेवल पर लेकर पत्रकार भवन का निर्माण कार्य पूर्ण किया जाएगा और इसके लिए मुझे नहीं लगता कि कोई पार्टी पक्ष का अड़ंगा आएगा और किसी फंड की कमी रहेगी।

जिन लोगों ने विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य किया है उनका सम्मान यह सत्कार मूर्तियों के साथ-साथ दूसरों के लिए भी प्रेरणा बनेगा और पुरस्कृत करने से उनमें कर्तव्य के प्रति जागरूकता बढ़ती है। श्री मेंढे ने- लुप्त हो रही पांगोली नदी पर चिंता जाहिर करते हुए इस 55 किलोमीटर की सरहद में बहने वाली नदी को पुनर्जीवित करने के लिए एक जन आंदोलन की जरूरत है इस बात पर जोर देते कहा- किसानों और शहर को पानी मिले यह सामाजिक काम है और यह हम सब ने साथ मिलकर करना है।

खबरों की विश्वसनीयता बनी रहे यहीं प्रयास करें-वि.विनोद अग्रवाल

मंच पर प्रमुख अतिथि के रुप में उपस्थित विधायक विनोद अग्रवाल ने अपना मनोगत व्यक्त करते कहा – अखबार में छपी खबर को जनता सच मानती है और यह विश्वसनीयता आगे भी यूं ही बनी रहे इसका प्रयास पत्रकारों को करना चाहिए। पत्रकार भवन यह अधिकार की जगह है और गोंदिया नगर परिषद ने पत्रकार भवन निर्माण हेतु ठहराव पास करते हुए जमीन के लिए एनओसी दी है जिलाधिकारी से भी अनुरोध है कि वे जो अड़चनें निर्माण के क्षेत्र में आ रही है उसे दूर कर पत्रकार भवन के निर्माण का मार्ग प्रशस्त करें ‌।

अखबार एक शक्तिशाली ताकत है-पूर्व विधायक राजेंद्र जैन
इस अवसर पर पूर्व विधायक राजेंद्र जैन ने कहा_ प्रेस का काम होता है हर चीज को उजागर करना , हर बात को सामने रखना।
पक्ष- पार्टी कोई भी हो पत्रकार, संगठन और जनप्रतिनिधियों के विकास के कामों को जन जन तक पहुंचाने का काम करते हैं।
पत्रकार भवन के विषय में जो सबके मन में भावनाएं हैं इच्छाएं हैं तो मैं कहूंगा , जगह दिलाने वाले भी सभी पावरफुल लोग इस मंच पर उपस्थित हैं जो मंजूर कर सकते हैं ।अधिकार कलेक्टर नयना गुंडे के पास है , सीईओ करण चौहान साहब भी उपस्थित हैं और जहां तक पत्रकार भवन बनाने का सवाल है तो 3 नेताओं की विकास निधि गोंदिया में लागू है। सांसद सुनील मेंढे , विधायक विनोद अग्रवाल और विशेष रूप से खासदार प्रफुल पटेल का फंड दिलाने का मुझे पावर है। पत्रकार भवन की गोंदिया को जरूरत है और यह जल्द से जल्द बनेगा। आज जिन अच्छे उद्देश्यों के साथ इस मंच से जिनका हम स्वागत सत्कार कर रहे हैं उन महान हस्तियों के लिए भी भी यह गौरव की बात है।

पत्रकार , साक्षात्कार करता है और चमत्कार भी कर सकता है-वि. मनोहर चंद्रिकापुरे
मंच पर प्रमुख अतिथि के रुप में उपस्थित विधायक मनोहर चंद्रिकापुरे ने कहा- पत्रकार खबरों को आकार देता है , साक्षात्कार करता है और वो चमत्कार भी कर सकता है तथ्यों के साथ जनता के बीच विश्वसनीयता से अपने उत्तरदायित्व और कर्तव्यों का निर्वहन प्रेस ट्रस्ट के पत्रकार कर रहे हैं जो प्रशंसनीय है।रात की धड़कन जब जारी रहती है तो वे सोते नहीं क्योंकि जिम्मेदारी रहती है ? आप जिम्मेदार व्यक्ति हो देश को नेतृत्व प्रदान करने की क्षमता रखते हो और आगे बढ़ो यही शुभकामनाएं देता हूं।

प्रत्येक जिले में पत्रकार भवन है और गोंदिया में क्यों नहीं ?- कलेक्टर नयना गुंडे
मंच पर प्रमुख अतिथि के रुप में उपस्थित जिलाधिकारी नयना गुंडे ने अपना मनोगत व्यक्त करते कहा- प्रत्येक जिले में पत्रकार भवन हैं और गोंदिया में क्यों नहीं ? यह एक महत्व का प्रश्न है । गोंदिया नगर परिषद ने जो जमीन अलॉट की है उसमें क्या और अड़चनें हैं रिजर्व को डिरिजर्व करना होगा और इस प्रोसेस में आयुक्त कार्यालय से लेकर पुणे तक कुछ वक्त लगेगा।मंच पर उपस्थित सभी गणमान्यों ने इस विषय पर आश्वासन दिया है कि पत्रकार भवन के निर्माण का मार्ग जल्द प्रशस्त करेंगे, मैं आश्वासन देती हूं पत्रकार भवन के जमीन के मसले का हल जल्द खोज लिया जाएगा ।आज मंच से जिनका सत्कार हुआ है वो सभी चयनित सत्कार मूर्ति उत्कृष्ट है मैं उनका मन पूर्वक अभिनंदन करती हूं।

पत्रकार के मुहर के बिना खबर पक्की नहीं मानी जाती- पंकज रहांगडाले
इस अवसर पर जिला परिषद अध्यक्ष पंकज राहांगडाले ने कहा- आप किसी भी क्षेत्र के अंदर कार्य करते हों और उस विकास काम पर एक पत्रकार अपने अखबार के माध्यम से मुहर नहीं लगाता तब तक वह खबर पक्की नहीं मानी जाती ? और अगर उस पत्रकार को अपने पत्रकार भवन के हक के लिए संघर्ष करना पड़ रहा हो तो यह इस मंच के लिए अफसोस जनक बात है , हम सभी ने पत्रकार भवन के लिए संयुक्त प्रयास किया तो निश्चित रूप से जल्द ही एक भव्य पत्रकार भवन बनेगा।

एक हफ्ते में पत्रकार भवन की फाइल हैंड वर्क करूंगा- अशोक इंगले
गोंदिया में पत्रकार भवन के निर्माण को लेकर प्रेस ट्रस्ट के पदाधिकारी 2 वर्षों तक मुझसे मिलते रहे और सतत पत्र व्यवहार करते रहे , इस दौरान मुझे एक बहुत बड़े राष्ट्रीय नेता ने कहा था- अशोक तू ठहराव ले डाल , वह जो पत्रकार जमीन मांग रहे हैं उन्हें दे दे ?
जिसके बाद पत्रकार भवन का विषय सर्वसाधारण सभा में रखा गया और नगर पालिका के 27-2-2022 की आमसभा में सर्वसम्मति से इसे मान्यता मिली।
मेरे पास पूरे कागजात है , मुझे 1 सप्ताह का समय दिया जाए एक हफ्ते में फाइल हैंड वर्क करूंगा यह वादा करता हूं।
पूर्व नगराध्यक्ष अशोकराव इंगले ने कहा- मुझे खुशी है कि यह ऐतिहासिक निर्णय मेरे कार्यकाल में लिया गया और मैं आभारी हूं कि मुझे इस मंच से अपनी बात रखने का मौका दिया गया।

कार्यक्रम की प्रस्तावना प्रेस ट्रस्ट सचिव- रवि आर्य ने रखते हुए समायोजित विचार व्यक्त किए
अपने अध्यक्षीय भाषण में अपूर्व मेठी ने कहा- हम जिन उद्देश्यों को लेकर चले थे आज ऐसा लग रहा है कि उसमें एक कदम आगे और बढ़े हैं।
पत्रकार भवन के विषय में हमारे सभी अतिथियों ने सकारात्मक भूमिका दिखाई है, उम्मीद है सब के सहयोग से अगले 1 वर्ष में पत्रकार भवन का सपना साकार होगा।

संचालन प्रेस ट्रस्ट उपाध्यक्ष जयंत शुक्ला ने किया तथा आभार कोषाध्यक्ष हिदायत शेख ने माना।
आयोजन के सफलतार्थ संतोष शर्मा , अंकुश गुंडावार, कपिल केकत, हरिंद्र मेठी, प्रमोद नागनाथे , मुकेश शर्मा, जावेद खान, आशिष वर्मा, आर.एच चौबे , नरेश राहिले , भरत घासले , दीपक जोशी, सौ अर्चना गिरी , आर.वी. जोशी , योगेश राऊत, बिरला गणवीर आदि ने अथक योगदान दिया।

समाज के गौरव सत्कार मूर्ति हुए पुरस्कृत
प्रेस ट्रस्ट ऑफ गोंदिया के मंच से अतिथियों के हस्ते समाज के गौरव सत्कारमूर्तियों को शाल, श्रीफल, स्मृति चिन्ह व धनादेश देकर पुरस्कृत किया गया।
जिसमें स्व. रणजीतभाई जसानी की स्मृति में जिला गौरव सामाजिक सेवा पुरस्कार डॉ. जगन्नाथ राउत , स्व. रामकिशोर कटकवार की स्मृति में जिला गौरव कर्तव्यनिष्ठ पुरस्कार उपजिलाधिकारी सुभाष चौधरी , स्व. रामदेव जायसवाल स्मृति में जिला गौरव साहित्य रत्न पुरस्कार कवि रमेश शर्मा , स्व. मोहनलाल चांडक की स्मृति में जिला गौरव कृषि रत्न पुरस्कार चोपराम कापगते , सहयोग संस्थान की ओर से जिला शिक्षा रत्न पुरस्कार से खुशबू जगने इन्हें नवाज़ा गया।

प्रेस ट्रस्ट ऑफ गोंदिया द्वारा दिया जाने वाला जीवन गौरव पुरस्कार वरिष्ठ पत्रकार संतोष नागनाथे को प्रदान किया गया।
इसके साथ ही करोना कॉल के दौरान मोक्षधाम परिसर में अपनी सामाजिक सेवाएं देने वाले सोनझारी समुदाय को भी शाल ,श्रीफल ,स्मृति चिन्ह व धनादेश देकर सम्मानित किया गया। इस गरिमापूर्ण सत्कार समारोह में गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

रवि आर्य

Advertisement