Advertisement
गोंदिया। अर्जुनी मोरगांव तहसील के बोडगांव देवी में जिला परिषद हाई स्कूल में कनिष्ठ सहायक हितेंद्र तुलसीराम सतदेवे को भ्रष्टाचार प्रतिबंधक विभाग ने 300 रुपए की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया गया. विभाग ने यह कार्रवाई इसी स्कूल के परिचर की शिकायत पर की गई. शिकायतकर्ता परिचर से सतदेवे ने वेतन निकालने और मोरगांव पंचायत समिति में तबादला होने पर कार्यमुक्त करने 300 रुपए की मांग की. इस संदर्भ में भ्रष्टाचार प्रतिबंधक विभाग को जानकारी दिए जाने पर 26 जून को दस्ते ने अपना जाल बिछाकर सतदेवे को रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया.
उक्त कार्रवाई पुलिस अधीक्षक नागपुर के मार्गदर्शन में पुलिस उप अधीक्षक दिनकर ठोसरे, पुलिस निरीक्षक प्रमोद घोंगे, पु.हवा.गोपाल गिर्हेपुंजे, योगेश उइके, दिगांबर जाधव, मोहन शेंडे, रंजीत बिसेन आदि सहकारियों ने की.