Published On : Tue, Jul 30th, 2024
By Nagpur Today Nagpur News

गोंदिया: ट्रॉली बैग और सूटकेस से निकली गांजे की बड़ी खेप , पुलिस हैरान

उड़ीसा के संबलपुर से गोंदिया पहुंचाया जाता है ट्रेन के जरिए गांजा , 2 तस्कर धरे गए
Advertisement

गोंदिया। गोंदिया पुलिस ने गांजे की बड़ी खेप जब्त की है इस मामले में गांजे के साथ दो तस्करों को पकड़ा है।
दरअसल गोंदिया पुलिस को उड़ीसा के संबलपुर से तस्करी द्वारा गांजा लाए जाने की जानकारी मुखबिर से प्राप्त हुई जिसके बाद झारसुगड़ा ट्रेन पर नजर रखी गई लेकिन ट्रेन आउटर पर रुकने से दोनों गांजा तस्कर ट्रेन से उतरकर पैदल मार्ग तय करते हुए बसंत नगर होते हुए मररटोली बस स्टैंड पहुंचे जहां उनकी स्कूटी रखी हुई थी जैसे ही गांजा भरे बैग लेकर स्कूटी पर सवार होकर वे दोनों निकले , पुलिस की उन पर नजर पड़ी और उन्हें धरदबौचा।

युवकों के पास मौजूद ट्राली बैग और स्कूल बैग की जब पंचों के समक्ष तलाशी ली गई तो उसमें से टेपिंग किए हुवे 12 बंडल पाए गए, जब उक्त बंडलों को खोला गया तो उसमे से तेज गंध वाला हरे रंग का गांजा पाया गया, उक्त गांजे का वजन 12 किलो 160 ग्राम है।
लोकल क्राइम ब्रांच टीम ने आरोपी युवक दिनेश विजयकांत मिश्रा (उम्र 38 निवासी काका चौक सिविल लाइन गोंदिया) तथा सोमेश्वर जोशीराम न्यायकडे (उम्र 36 निवासी ग्राम गिरोला, तहसील गोंदिया) को हिरासत में लेकर उनके पास से गांजा एवम एक्टिवा गाड़ी क्र. MH- 35/AW- 04670 ( कीमत 25 हजार ) सहित कुल 2 लाख 69 हजार 500 रुपए का माल बरामद कर लिया है।

Advertisement
Today's Rate
Sat 21 Dec. 2024
Gold 24 KT 76,400/-
Gold 22 KT 71,100/-
Silver / Kg 88,000/-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

बहरहाल दोनो आरोपियों के खिलाफ फिरयादी पुलिस हवलदार राजेंद्र मिश्रा की रिपोर्ट पर रामनगर थाने में एनडीपीएस कायदा की धारा 8 क, 20, 29 के तहत मामला दर्ज कर लिया है, आगे की जांच रामनगर पुलिस कर रही है।
आरोपियों को आज गोंदिया न्यायालय में पेश किया गया तथा 14 दिन की रिमांड पुलिस की और से मांगी गई।

जिला पुलिस अधीक्षक निखिल पिंगले तथा अपर पुलिस अधीक्षक नित्यानंद झा के मार्गदर्शन में सफलतापूर्वक कार्यवाही को अंजाम एलसीबी पुलिस निरीक्षक दिनेश लबड़े एवम रामनगर थाना प्रभारी प्रविण बोरकुटे के नेतृत्व में मपोउपनि-वनिता सायकर, पो.हवा. राजू मिश्रा, महेश मेहर, नेवालाल भेलावे, चित्तरंजन कोडापे, भूवनलाल देशमुख, सुजित हलमारे, प्रकाश गायधने, दुर्गेश तिवारी, संतोष केदार, चापोशि घनश्याम कुंभलवार, महिला पुलिस सिपाही कुमुद येरणे ने दिया।

रवि आर्य

Advertisement