Published On : Tue, Feb 18th, 2025
By Nagpur Today Nagpur News

गोंदिया: अच्छी सेहत का संदेश ” वॉकथॉन ” में 1000 प्रतिभागियों ने लिया हिस्सा

Advertisement

गोंदिया। व्यस्त और तनाव भरी जिंदगी में अक्सर लोग अपने सेहत का ख्याल रखना भूल जाते हैं इसका दुष्परिणाम फिटनेस पर पड़ता है। दिल से जुड़े विशेषज्ञ मानते हैं कि रोजाना तेज कदमों से 30 से 40 मिनट वॉक करना हार्ट हेल्थ के लिए काफी अच्छा रहता है इसी के मद्देनजर यूनाइटेड सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल एंड ट्रॉमा सेंटर द्वारा 16 फरवरी रविवार को वॉकथान का आयोजन किया गया इस मौके पर एक्सपर्ट ने योगा , जुम्बा , वार्म अप और वॉक से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां लोगों के साथ साझा की।

दिल के सेहत को बेहतर रखने के लिए लाइफस्टाइल में बदलाव जरूरी

Gold Rate
Friday 28 March 2025
Gold 24 KT 89,400 /-
Gold 22 KT 83,100 /-
Silver / Kg 101,900 /-
Platinum 44,000 /-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

कार्यक्रम की शुरुआत अतिथि डॉ देवाशीष चटर्जी और डॉ.माधुरी नासरे ने की और दिल की सेहत को बेहतर रखने के लिए लाइफस्टाइल में बदलाव करना कितना जरूरी है इस पर अपने समायोजित विचार रखे। 2 किलोमीटर और 5 किलोमीटर की श्रेणी के इस वॉकथान के आयोजन में 1000 प्रतियोगियों ने हिस्सा लिया जिन्हे टी- शर्ट प्रदान किए गए।

अपनी ऊर्जा से प्रेरित करते हुए 2 किलोमीटर की श्रेणी में राजीव जोशी ने पहला स्थान प्राप्त किया जबकि 5 किलोमीटर की श्रेणी में आनंद अग्रवाल ने पहला स्थान प्राप्त किया। 70 साल की वृद्ध धावक की श्रेणी में साखर पटले प्रथम रहे। इस वॉकथान में हिस्सा लेने वाले 85 वर्षीय प्रसिद्ध धावक मुन्नालाल यादव ने 5 किलोमीटर की दूरी तय की और उन्हें विशेष पुरस्कार दिया गया।

कार्यक्रम का समापन सर्टिफिकेट और मेडल वितरण के साथ किया गया जिसमें हर प्रतिभागी के प्रयासों की सराहना की गई।
कार्यक्रम के सफलतार्थ यूनाइटेड हॉस्पिटल के डॉ.अभिषेक भालोटिया , डॉ.दर्पण चौधरी . डॉ. पायल चौधरी , डॉ वैभव नासरे , डॉ.शुभांगी नासरे , डॉ.जूही भालोटिया , डॉ पराग जयपुरिया , डॉ. सचिन केलनका , डॉ.सृष्टि केलनका , डॉ.कुशल अग्रवाल , शुभम पटेल आदि ने अथक प्रयास किया।

रवि आर्य

Advertisement
Advertisement