Published On : Wed, Jul 12th, 2023
By Nagpur Today Nagpur News

गोंदिया : घरों के नलों में आ रहा मिट्टी युक्त मटमैला पानी , MJP प्रशासन बेखबर

पेट दर्द के बीमारी का शिकार हो रहे लोग , कोई उपयोग हेतु बनाने के लिए पानी में फिटकरी डाल रहा तो कोई पानी को उबालने के बाद छानकर पी रहा
Advertisement

गोंदिया। गोंदिया शहर के 42 वार्डों के प्राय सभी मोहल्लों में नलों से मटमैला पानी आने से लोग खासे परेशान हो गए हैं। विगत 3 दिनों से पीने के पानी की बदहाल व्यवस्था को लेकर गोंदिया शहर के गणेश नगर , बजरंग नगर फूलचूर रोड , श्रीनगर , भीमनगर , मरारटोली, सिंधी कॉलोनी , माताटोली जैसे अनेक इलाकों के बाशिंदे जहां एक और मिट्टीयुक्त मटमैले पानी को स्वास्थ्य के लिए हानिकारक बता रहे वहीं दूसरी ओर महाराष्ट्र जीवन प्राधिकरण पर उदासीनता का आरोप लगा रहे है।

विशेष उल्लेखनीय के महाराष्ट्र जीवन प्राधिकरण अंतर्गत जलापूर्ति की जाती है तथा शहर की अधिकांश आबादी नल से आने वाले मीठे पानी पर ही निर्भर है ऐसे में नलों से गंदा मटमैला पानी आने से लोगों के लिए मुसीबत बन गई है।

Gold Rate
Monday 31March 2025
Gold 24 KT 90,500 /-
Gold 22 KT 84,200 /-
Silver / Kg 101,500 /-
Platinum 44,000 /-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

बताया जाता है कि बारिश के दिनों में जल स्रोतों से मिलने वाले हैं पानी को जल शुद्धीकरण मैं फिल्टर करने के बाद भी वह पूरी तरह साफ नहीं हो पाता क्योंकि बारिश के दिनों में जमीन के भीतर दबे बड़े-बड़े पाइपों में भी कहीं-कहीं कीचड़ भरा होता है ऐसी स्थिति आने पर प्रतिवर्ष बारिश के मौसम में जनता की शिकायतें आने लगती है लेकिन इसके स्थाई समाधान की दिशा में उपाय योजना करने की ओर महाराष्ट्र जीवन प्राधिकरण ( एमजेपी ) प्रशासन दुर्लक्ष कर रहा है।

अधिकांश इलाकों के नलों में मटमैला तो कहीं बदबूदार पानी आने से जनता इसी पशोपेश में है अगर ऐसे मटमैले पानी का वे उपयोग करें तो कई प्रकार की बीमारियां हो सकती है तथा उन्हें बेवजह अस्पताल के चक्कर लगाने पड़ेंगे ।

लोग पीने योग्य पानी के लिए इधर-उधर भटकते नज़र आ रहे

पिछले 3 दिनों से शहर के अधिकांश क्षेत्रों में नलों से मटमैला पानी सप्लाई हो रहा है जो मिट्टीयुक्त होने के कारण यह पीने के लायक नहीं है लिहाज़ा लोग पीने योग्य पानी के लिए इधर-उधर भटकते नजर आ रहे हैं तो वहीं कुछ इस मटमैले पानी को उपयोग के योग्य बनाने हेतु फिटकरी का इस्तेमाल कर रहे और वही कुछ परिवार उसे उबालने के बाद छानकर पी रहे हैं।

मिट्टीयुक्त मटमैले पानी की समस्या से ग्रस्त शहर के कुछ इलाकों के परिवारों से हमने इस संदर्भ में चर्चा की तो बजरंग नगर फूलचूर रोड निवासी आनंद गुप्ता ने कहा- महाराष्ट्र जीवन प्राधिकरण ने समस्या का शीघ्र निराकरण नहीं किया तो मटमैला पानी पीने से पेट दर्द के मरीजों की संख्या में और भी इजाफा होता जाएगा , इसलिए गोंदिया जिलाधिकारी ने भी इस तरह की सेहत से खिलवाड़ करने वाली घटनाओं पर प्रतिबंधात्मक उपाय योजना करने की अपील करते हैं।

रवि आर्य

Advertisement
Advertisement