अंगूर बगीचा इलाके में कत्ल , मर्डर के बाद आरोपी खून सन्नी कुल्हाड़ी वहीं छोड़ भागे
गोंदिया शहर खून खराबे का क्षेत्र बन गया है। रामनगर थाना अंतर्गत आने वाले अंगूर बगीचा इलाके में पांडे लेआउट के सामने एक व्यक्ति के सिर पर कुल्हाड़ी से कई वार करते उसकी निर्मम हत्या कर दी गई और खून सन्नी कुल्हाड़ी उसके सिर में ही फंसी रही।
28 मार्च सोमवार को अर्धरात्रि में घटित इस वारदात की सूचना पुलिस को सुबह मिली मृतक की शिनाख्त रोहित उर्फ डायमंड डोंगरे के तौर पर की गई है।
घटनास्थल मैदानी इलाका बताया जाता है जिसे वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने भेंट थी तथा श्वान पथक और खुफिया सूत्रों के मदद से आरोपियों के सुराग तलाशते हुए इस प्रकरण के संदर्भ में लोकल क्राइम ब्रांच पुलिस ने अंगूर बगीचा इलाके से ही 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया जबकि उसके तीसरे साथीदार को डिटेन किया है।
पुलिस को मानें तो मृतक और आरोपीयों के बीच आपसी जान-पहचान थी आरोपी हर दिन एक साथ घूमते थे।
अपनी बेगुनाही साबित करने के लिए पकड़े गया अपराधिक प्रवृत्ति के 2 बदमाशों ने प्रारंभिक पूछताछ में यह खुलासा किया है कि मृतक रोहित उर्फ डायमंड उनका मर्डर करने वाला था इसलिए हमने उसे मौत के घाट उतार दिया ? दोनों पक्षों के बीच किस बात को लेकर उलझन थी इस पर आरोपी अभी फिलहाल खुलकर कुछ कहने को तैयार नहीं ?
पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार मृतक युवक पर भी दो जुर्म दर्ज हैं जिनमें एक घरफोड़ी (चोरी )का गुनाह और दूसरा शराब पीकर धींगा मस्ती करने का आरोप है।
मृतक अविवाहित था तथा बेरोजगार भी , तथा आरोपी भी फालतू घूम कर इधर उधर से पैसे जुटाकर शराब पीने का शौक फरमाते थे।
सोमवार देर रात गफलत में मृतक रोहित उर्फ डायमंड डोंगरे ( 25 , अंगूर बगीचा )को सूनसान मैदानी इलाके में बुलाया गया और उसके सिर पर कुल्हाड़ी से दनादन वार करते हुए उसे ढेर कर दिया गया।
बहरहाल मृतक की मां के शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा धारा 302 के तहत रामनगर पुलिस स्टेशन में दर्ज कर लिया गया है।
मर्डर की इस सनसनीखेज गुत्थी को जिला पुलिस अधीक्षक विश्व पानसरे के मार्गदर्शन में स्थानिक अपराध शाखा के निरीक्षक बबन आव्हाड तथा रामनगर पुलिस टीम ने तत्काल सुलझाने में सफलता हासिल की है।
रवि आर्य