गोंदिया। शहर के श्रीनगर इलाके के चंद्रशेखर वार्ड स्थित किराए के मकान में रहने वाली एक 48 वर्षीय महिला का कत्ल संदिग्ध परिस्थितियों में 7 जून बुधवार तड़के 3:00 बजे कर दिया गया इसके बाद परिसर में इस कत्ल को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गई।
पुलिस ने सौ. संध्या नामक महिला की हत्या के बिंदुओं पर जांच करते हुए इस प्रकरण के संदर्भ में महिला के 24 वर्षीय बेटे को डिटेन किया , शुरुआती जांच में वह गुमराह करता रहा लेकिन पुलिस के दबाव के चलते आखिरकार वह टूट गया और उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया है।
पुलिस ने छानबीन में हत्या में इस्तेमाल सब्जी काटने की पाउसी और चाकू भी बरामद कर लिया है।
तथा इस प्रकरण के संदर्भ में फरियादी प्रकाश पाथोड़े ( 43 , मालवीय , चन्द्रशेखर वार्ड ) की शिकायत पर आरोपी करण ( 24 , चंद्रशेखर वार्ड ) के खिलाफ धारा 302 का जुर्म दर्ज कर लिया है।
प्रकरण के संदर्भ में पुलिस सूत्रों ने जानकारी देते बताया- वारदात 7 जून तड़के 3 बजे चंद्रशेखर वार्ड स्थित किराए के मकान में घटित हुई थी।
महिला के पति की मौत 23 वर्ष पूर्व रायपुर छत्तीसगढ़ के मांडल इलाके में हो गई थी जिसके बाद वह अपने बेटे और बेटी को लेकर गोंदिया आ गई।
बेटी की शादी नासिक में हो चुकी है तथा आरोपी बेटा यह पढ़ाई कर रहा था तथा उसने वर्ष 2021_2022 में डीफार्म का कोर्स पूरा करने के बाद नागपुर के जरीपटका इलाके में एमआर की नौकरी हिमालया कंपनी में हासिल कर ली है और वही रहने लगा।
पिछले कुछ वक्त जनवरी 2023 से वह गोंदिया में मां के घर रह रहा था , तथा मृतका सौ. संध्या यह गत 1 वर्ष से गोंदिया के निर्मल टॉकीज निकट स्थित होटल ( ढाबे ) में बतौर कैशियर नौकरी कर रही थी।
बेटा मां से इस बात को लेकर चिढ़ा हुआ था कि वह काला जादू ( अंधश्रद्धा ) के ऊपर ज्यादा विश्वास रखते हुए अनाप-शनाप पैसा उसमें खर्च कर रही है तथा मां के चरित्र पर भी वह शंका व्यक्त कर रहा था।
इसी से आक्रोशित होकर बेटे ने अपनी मां के गर्दन , मुंह और शरीर पर चाकू तथा सब्जी काटने की पावसी से हमला करते हुए उसे मौत के घाट उतार दिया तथा मां की हत्या के बाद बेटे ने पुलिस की जांच की दिशा को गुमराह करने के उद्देश्य से खुद को भी जख्मी कर दिया।
बहरहाल हत्या के असल कारणों की जांच पुलिस कर रही है तथा इसी सिलसिले में आज दोपहर गोंदिया एसडीपीओ ताजने ने पत्र परिषद लेने का निर्णय लिया है।
रवि आर्य