Advertisement
गोंदिया। 20 वर्षीय एक विवाहित महिला ने किन्हीं अज्ञात कारणों के चलते कटंगी जलाशय में छलांग लगा ली। उक्त महिला भंडारा जिले के तुमसर तहसील के ग्राम मोहाड़ी की निवासी है तथा वह आज 1 सितंबर को गोरेगांव इलाके में स्थित कटंगी जलाशय पर पहुंची इस दौरान उसने जलाशय में छलांग लगा दी।
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई तथा सूचना पुलिस व जिला आपदा प्रबंधन विभाग को दी गई। मौके पर पहुंचे शोध बचाव पथक ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर सौ. कृणाली (20 रा. मोहाड़ी तुमसर) नामक महिला की तलाश शुरू की इस दौरान उसका शव गहरे पानी से खोज निकाला गया।
महिला ने खुदकुशी क्यों की ? यह समाचार लिखे जाने तक ज्ञात नहीं हो सका है।
बहरहाल शव को पोस्टमार्टम हेतु अस्पताल भेजा गया है तथा मामले की आगे की जांच पड़ताल में पुलिस जुट गई है।
रवि आर्य