गोंदिया। जिले में गत 3 दिनों से सतत भारी बारिश का कहर जारी है , लगातार हो रही बारिश के कारण जिले के कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बने हुए है, नली-नाले उफान पर बह रहे है इसी बीच 13 जुलाई बुधवार को 2 अलग-अलग घटनाओं में 4 युवक बाढ़ के तेज बहाव में बह गए।
हादसे की जानकारी जिला आपदा प्रबंधन विभाग को मिलते ही वह हरकत में आ गया और ख़ोज बचाव दल की टीम द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। तलाश अभियान के दौरान आज 14 जुलाई के सुबह गौतमनगर निवासी दोनों युवकों तथा एक तुमखेड़ा निवासी युवक का शव बरामद कर लिया गया है जबकि एक अन्य युवक की तलाश जारी है।
सनद रहे, 13 जुलाई के सुबह 10 बजे गोंदिया तहसील के ग्राम तुमखेड़ा खुर्द स्थित पुजारीटोला (लोधीटोला) निवासी दो खेत मजदूर- आशीष ( 23) तथा संजू ( 25 ) यह खेत में धान के पौधों की रोपाई हेतु जा रहे थे, लेकिन लोधीटोला नाले के पुल को पार करते वक्त वह तेज बहाव में बह गए।
वहीं शाम 4 बजे शहर के गौतमनगर इलाके में स्थित चौथे नाले पर जावेद (24) तथा बाबा उर्फ रेहान (15 दोनों निवासी गौतमनगर) यह दोनों नहाने के लिए गए थे वे दोनों भी पानी के तेज बहाव में बह गए।
पानी में बहे युवकों को खोजने हेतु खोज बचाव पथक द्वारा रेस्क्यु ऑपरेशन शुरू किया गया लेकिन देर शाम तक बाढ़ में बहे चारों युवकों का कोई सुराग हाथ नहीं लगा।
आज 14 जुलाई के सुबह पुनः रेस्क्यु ऑपरेशन शुरू किया गया और गौतमनगर निवासी दोनों युवकों के शव बरामद कर लिए गए तथा तुमखेड़ा निवासी आशिष नामक युवक का शव भी बरामद किया गया है तथा एक की तलाश समाचार लिखे जाने तक जारी है।
गौरतलब है कि, मौसम विभाग द्वारा दी गई विदर्भ में मूसलाधार बारिश की चेतावनी का असर जिले की सभी तहसीलों में दिखायी दे रहा है , लगातार हो रही बारिश से सभी 8 तहसीलों में अतिवृष्टि हुई है तथा कुछ गांवों का सड़क संपर्क टूट चुका है और नदी-नाले उफान पर बह रहे है। जिला प्रशासन ने नागरिकों से नदी, नालों के निकट न जाने की नसीहत दी है।
रवि आर्य