आपका कोरियर आया है इस पर दस्तखत करो ? कहते- ग्रहणी पर किया चाकू से वार
गोंदिया शहर में डकैती के प्रयास , लूटपाट सहित मर्डर जैसे संगीन अपराधों की खबरें कम होने का नाम नहीं ले रही। कुरियर बॉय बनकर घरों में हथियारों के बल पर लूटपाट करने वाला गिरोह इन दोनों शहर में सक्रिय है। पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार वाक्या बुधवार 9 मार्च दोपहर 1:30 बजे सर्कस मैदान निकट स्थित गणेश नगर इलाके के दादा चौक का है।
डकैती डालने की फिराक में बाइक पर सवार होकर एक युवक और उसकी महिला साथी ने मोबाइल कारोबारी आशीष शर्मा के घर पर दस्तक दी।
कोरियर बॉय बनकर आए युवक की पीठ पर पिट्ठू बैग लदा था तथा युवक और उसकी महिला साथी ने धड़ धड़ाते मकान के हॉल में अनाधिकृत प्रवेश किया।
घर पर फरियादी सोनल आशीष शर्मा (39, दादा चौक गणेश नगर ) हाजिर थी , इसी बीच कुरियर बॉय बनकर आए युवक ने कहा- आपका कुरियर आया है इस पर दस्तखत करो ?
ग्रहणी जैसे ही कागज पर दस्तखत करने हेतु पहुंची इसी दौरान आरोपी युवक ने जेब से चाकू निकाला और फरियादी महिला पर वार कर दिया।
सोनल शर्मा ने अपना बचाव किया जिससे हाथ के अंगूठे , उंगली और गाल के पास गंभीर चोट लगने से वह लहूलुहान होकर जख्मी हो गई तथा शोर मचाने लगी जिसकी आवाज मकान के ऊपरी मंजिल पर मौजूद सदस्यों ने सुनी और वे हमलावर से ग्रहणी के बचाव हेतु दौड़ तल मंजिल की ओर भागे , खुद को घिरता देख पकड़े जाने के डर से दोनों बदमाश रफूचक्कर हो गए।
बताया जाता है कि आरोपी डकैती की वारदात की तैयारी में थे संभावना व्यक्त की जा रही है कि फरार युवती के हाथों में मिर्ची पाउडर था, आरोपी युवक ने चेहरे पर मास्क और युवती ने सिर पर दुपट्टा ओढ रखा था।
जानकारी के बाद पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जिसमें वे दोनों बाइक पर भागते नज़र आ रहे हैं।
पुलिस हुलिए के आधार पर दोनों नकाबपोश बदमाशों की तलाश कर रही है बहरहाल जख्मी फरियादी सोनल आशीष शर्मा की शिकायत पर पुलिस ने फरार बंटी बबली के खिलाफ धारा 324, 452, 34 का जुर्म दर्ज किया है।
प्रकरण की जांच शहर थाना प्रभारी महेश बनसोडे के मार्गदर्शन में सहायक पुलिस निरीक्षक पाटिल कर रहे हैं।
रवि आर्य