गोंदिया। घरों में आने वाले एलजीपी गैस सिलेंडरों से प्रत्येक से 2 से ढ़ाई किलो गैस की चोरी हो रही है हालांकि यह खेल पुराना है, चूंकि घर पहुंचने वाले सिलेंडरों का तौल ग्राहक द्वारा नहीं किया जाता जिसका फायदा डिस्ट्रीब्यूटर से लेकर सप्लायर व गाड़ी चालक तक उठा रहे है।
शुक्रवार 10 जनवरी के दोपहर 3 बजे के लगभग रामनगर थाना क्षेत्र के गोंडीटोला इलाके में सिलेंडर से गैस चुराने के अवैध धंधे का पर्दाफाश किया गया।
प्रत्येक भरे सिलेंडर से खाली सिलेंडर में 2 किलो LPG गैस ट्रांसफर करते रंगे हाथों पकड़ाए
गोपनीय जानकारी मिलने पर तहसील कार्यालय के कनिष्ठि लिपिक तथा आपूर्ति निरीक्षक (अस्थाई प्रभार) फिर्यादी हेमराज वसंत शहारे (39) ने गोंडीटोला इलाके में छापा मारा यहां आरोपी सुरेश राजाराम परतेती (32 निवासी. गोंडीटोला) तथा सुरेश दुलीचंद दमाहे (32 निवासी. स्कूलटोली हिरवा ) यह दोनों ग्राहकों को वितरित किए जाने वाले इंडेन के भरे सिलेंडर में लगे लोहे के सील तार को थोड़ा पुश करते हुए इलेक्ट्रिक मोटर की सहायता से भरे सिलेंडर में रेग्यूलेटर पाइप फंसाकर दूसरे खाली सिलेंडर में गैस ट्रांसफर करते हुए पाए गए।
पुलिस ने मौके से एक इलेक्ट्रिक मोटर (वायर सहित कीमत 5 हजार), 2 गैस पाईप रेग्यूलेटर के साथ, एक वजन काटा, इंडेन कम्पनी के 4 घरेलू गैस सिलेंडर (कीमत 10 हजार), 3 नीले रंग के कमर्शियल खाली गैस सिलेंडर ( कीमत 9 हजार रुपए ) तथा 1 नीले रंग का भरा हुआ व्यवसायिक गैस सिलेंडर ( मूल्य 4400 रुपये ) इस तरह कुल 28 हजार 700 रुपये का माल बरामद किया गया है।
बहरहाल दोनों आरोपियों के खिलाफ शहर के रामनगर थाने में फिर्यादी आपूर्ति निरीक्षक हेमराज सहारे की शिकायत पर अ.क्र. 05/25 की धारा 3, 7, जीवन आवश्यक वस्तु अधिनयम ( ईसी एक्ट ) के तहत जुर्म दर्ज किया गया है। आगे की जांच पोउपनि वाघमोड़े कर रहे है।
रवि आर्य