Published On : Wed, Apr 24th, 2024
By Nagpur Today Nagpur News

Video गोंदिया: धूमधाम से मना संकट मोचन हनुमान का जन्मोत्सव

तेजस्वी शक्तिशाली गुणवान और सेवा भावी पवन पुत्र हनुमान जी का पूरी श्रद्धा के साथ किया गया वंदन
Advertisement

गोंदिया। श्री हनुमान जन्मोत्सव पर्व जिले में हर्षोल्लास से मनाया गया।
भक्तों के समस्त संकट हरने वाले संकटमोचक के दर्शन पूजन के लिए सुबह से ही मंदिरों में भक्तों का तांता लगा रहा और जय वीर हनुमान के जयकारे सिविल लाइन हनुमान चौक स्थित मंदिर, रेलटोली ( मालदक्का ) संकट मोचन मंदिर , मरारटोली बस स्टैंड निकट स्थित हनुमान मंदिर , सर्कस मैदान निकट ( गौशाला वार्ड ) स्थित हनुमान मंदिर , मुर्री बाजपई वार्ड स्थित लेटे हनुमान जी मंदिर , छोटा गोंदिया स्थित हनुमान मंदिर आदि में गूंजते रहे।

श्री हनुमान जन्मोत्सव के पावन पर्व पर चांदपुर स्थित जागृत देवस्थानम में पूजा अर्चना करने हेतु सांसद प्रफुल्ल पटेल व सौ. वर्षा पटेल पहुंचे यहां उन्होंने वीर बजरंगबली की आरती उतारी तथा उनके चरणों में नतमस्तक होकर आशीर्वाद ग्रहण किया।

Gold Rate
Monday 20 Jan. 2025
Gold 24 KT 79,600 /-
Gold 22 KT 74,000 /-
Silver / Kg 91,600 /-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

अंजनि के लाल का हुआ गुणगान , हनुमान चौक मंदिर में भक्तों की लगी लंबी कतारें

 

सिविल लाइन के हनुमान चौक स्थित मंदिर को सिद्ध मंदिर का दर्जा हासिल है लिहाज़ा यहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शनों हेतु पहुंचे।
तेजस्वी, शक्तिशाली, गुणवान और सेवाभावी पवन पुत्र का पूरी श्रद्धा से वंदन करने हेतु श्री हनुमान सेवा समिति (हनुमान चौक, सिविल लाइन) के तत्वावधान में दो दिवसीय धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
सोमवार 22 अप्रैल के सुबह 9 बजे से सुंदरकाण्ड तथा दोपहर 3 बजे से 10008 हनुमान चालिसा पाठ का आयोजन किया गया जिसमें अपार संख्या में श्रद्धालूओं ने हिस्सा लिया।

मंगलवार 23 अप्रैल को जन्मोत्सव अवसर पर सुबह 5.30 बजे मंदिर के पट खुले तथा मंदिर के पुजारी पंडित सुरेंद्र शर्मा और ट्रस्ट समिति के अध्यक्ष सुधीर बजाज तथा सेवाधारियों ने दुग्धाभिषेक, जलाभिषेक, मूर्ति पुष्प श्रृंगार किया तथा उपस्थित भक्तों ने परिवार के सुख समृद्धि की कामना की और हवन पूजन पूर्णाहुति में हिस्सा लेकर विधिवत आरती पूजा अर्चना की।
इस दौरान वीर बजरंगबली के जयकारों से सारा वातावरण भक्तिमय हो गया।

इस अवसर पर सुबह 11 बजे से शाम 6 बजे तक महाप्रसाद का आयोजन किया गया जिसका हजारों श्रद्धालूओं ने लाभ उठाया , बता दें कि इस दौरान मंदिर ट्रस्ट समिति द्वारा टिफिन व्यवस्थाओं का संचालन भी किया गया।

Ravi Arya 

Advertisement