चेट्रीचंड्र ( सिंधी दिवस ) को भव्यता प्रदान करने हेतु तैयारियां पूर्ण
गोंदिया। गत 2 वर्षों से कोरोना संकट के बीच जारी लॉकडाउन व पाबंदियों के चलते सभी तीज त्यौहार उत्सव, पर्व फीके रहे। चूंकि अब जिले में कोरोना सक्रिय मरीजों की संख्या बेहद कम है और जिले में पाबंदी लागू नहीं है जिसके चलते इस वर्ष सिंधी इष्टदेव सांई झूलेलालजी का चेट्रीचंड्र महोत्सव (सिंधी दिवस) आगामी 2 अप्रैल शनिवार को उमंग, उत्साह व हर्षोल्लास के साथ मनाया जायेगा तद्हेतु एक सप्ताह तक अनेक कार्यक्रम आयोजित होंग इस अवसर पर पूज्य सिंधी जनरल पंचायत व समाज की सभी क्षेत्रीय पंचायतों, स्वंयसेवी संस्थाओं के पदाधिकारियों ने झूलेलाल जयंती कार्यक्रम की व्यापक रूपरेखा तैयार करने हेतु बैठकों का आयोजन कर इस समारोह को भव्यता प्रदान करने की दिशा में तैयारियां पूर्ण कर ली है।
रक्तदान शिविर 27 मार्च को
विश्व सिंधी सेवा संगम युवा गोंदिया द्वारा रविवार 27 मार्च के सुबह 10.30 बजे से भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन सिंधी मनिहारी धर्मशाला में किया गया है।
29 को होगी भगवान झूलेलाल की मुर्ति स्थापना
बाबा गुरूमुखदास सेवा समिती चक्करभाठा शाखा गोंदिया की ओर से वरूण देवता झूलेलाल सांई जी की मुर्ति स्थापना 29 मार्च से की जाएगी तथा 2 अप्रैल तक प्रतिदिन सुबह- शाम आरती, अभिषेक, पूजा-अर्चना होगी।
लजीज पकवानों का आनंद मेला 31 को
कार्यक्रम की श्रृंखला में पूज्य सिंधी जनरल पंचायत गोंदिया की ओर से 31 मार्च गुरूवार के शाम 6 बजे से सिंधी स्कूल प्रागंण में आनंद मेले का आयोजन किया गया है, जहां सिंधी लजीज खाना एंव अनेक प्रकार के व्यंजनों का स्वाद उठा सकेंगे।
महिलाओं की स्कूटर रैली ,1अप्रैल को
जय झूलेलाल महिला समिती की ओर से महिलाओं की भव्य स्कूटर रैली 1 अप्रैल के सुबह 11 बजे शंकर चौक (सिंधी कॉलोनी) से निकाली जाएगी।
उसी प्रकार सिंधी नवयुवक सेवा मंडल की ओर से 1 अप्रैल शुक्रवार के शाम 6 बजे सिंधी स्कूल ग्राऊंड पर सिंधी गीत, संगीत, डांस का आयोजन किया गया है। साथ ही रात 9 बजे स्वरूची भोज की व्यवस्था भी की गई है।
मैराथन रैली का आयोजन 2 अप्रैल को
शनिवार 2 अप्रैल झुलेलाल जयंती अवसर पर पुज्य सिंधी जनरल पंचायत द्वारा सुबह 7 बजे मॅराथान रैली संत कंवरराम मंदिर (संत कंवरराम मैदान) से नगर भ्रमण हेतु निकाली जाएगी जिसका सुबह 6 बजे से रजिस्ट्रेशन शुरू होगा।
बहिराणा साहब का रथ निकलेगा
सुबह 8.30 बजे प्रेम प्रकाश आश्रम से बहिराणे साहिब की पूजा अर्चना पश्चात अखंड दीप ज्योति प्रज्वलित कर फूलों से सजा रथ नगर भ्रमण हेतू निकलेगा। सुबह 11 बजे स्कूटर रैली शंकर चौक (सिंधी कॉलोनी) से निकलेगी। दोप. 12 बजे कपड़ा लाईन (सब्जी मंडी) में आम लंगर, दोप.1 बजे सिंधी मनिहारी पंचायत भवन में तथा रात 9 बजे झूलेलाल मंदिर में लंगर रखा गया है।
झांकियों के साथ भव्य शोभायात्रा निकलेगी
सिंधी इष्टदेव भगवान झूलेलालजी के जन्मोत्सव पर शनिवार शाम 5 बजे शंकर चौक से भव्य नयनविराम शोभायात्रा बैंड-डीजे, धमाल की सुमधुर धूनों पर निकाली जायेगी। नगर भ्रमण पश्चात रात 9 बजे अखंड ज्योति का विसर्जन तालाब पर पूजा-पल्लव अर्चना के साथ किया जायेगा।
रवि आर्य