Published On : Tue, Dec 13th, 2022
By Nagpur Today Nagpur News

Video गोंदिया: पानी की टंकी पर चढ़कर वीरू गिरी , 18 दिन बाद जायज़ मांगे मंजूर

Advertisement

खेत जाने वाले रास्ते पर व्याप्त अतिक्रमण से त्रस्त होकर वह पानी की टंकी पर चढ़ गया

गोंदिया। जिले के गोरेगांव तहसील के ग्राम कलपाथरी निवासी पूरनलाल पारधी नामक शख्स यह खेत में जाने के पांदन रास्ते पर व्याप्त अतिक्रमण से त्रस्त होकर उसे हटाने की मांग को लेकर पिछले 18 दिनों से गांव के पानी की टंकी पर चढ़कर आंदोलन कर रहा था तथा वहीं ऊपर तंबू लगाकर खाना पका-खाकर लेट जाता था और जबरन नीचे उतारे जाने पर कूद जाने की धमकी दे रहा था।

Gold Rate
05 April 2025
Gold 24 KT 89,100/-
Gold 22 KT 82,900/-
Silver / Kg - 88,600/-
Platinum 44,000 /-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

आखिरकार काफी मशक्कत और समझाइश के बाद राजस्व विभाग और पुलिस प्रशासन ने उसके जायज मांगों को मंजूर करने का आश्वासन दिया जिसके बाद मामले में कुछ नरमी आई तथा आज 13 दिसंबर के दोपहर 1:00 बजे जिला आपदा प्रबंधन विभाग की रेस्क्यू टीम , पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची।

इस दौरान सुरक्षा की दृष्टि से नीचे नेट और ताल पत्री बांधी गई जिसके पश्चात उसे समझा -बुझाकर नीचे उतारा गया तथा स्वास्थ्य जांच हेतु अस्पताल भेजा गया है आखिरकार पूरनलाल की वीरू गिरी काम आ गई तथा प्रशासन को कुछ मांगों के आगे झुकना पड़ा है।

रवि आर्य

Advertisement
Advertisement