गोंदिया। सट्टे के कारोबार से जुड़े एक कपड़ा व्यवसाई के यहां उसके सिविल लाइन के काका चौक के स्थित इमारत पर आज सुबह से पुलिस डटी हुई है।
डबल बेड पलंग पर नोटों की गड्डियां छल्ली के रूप में रखी हुई है तथा दो मशीनों से लगातार नोट गिने जाने का सिलसिला समाचार लिखे जाने तक जारी है।
इस प्रकरण पर जानकारी देते नागपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पुलिस कमिश्नर ने बताया कि 21 जुलाई के सुबह 10.30 बजे फिर्यादी ने साइबर पुलिस थाने (नागपुर शहर) पहुंचकर रिपोर्ट दी कि, गोंदिया निवासी आरोपी अनंत उर्फ सोंटू नवरतन जैन ने अपने साथीदार के साथ मिलकर शिकायतकर्ता (फिर्यादी) को 24 घंटे ऑनलाइन गेमिंग पर सट्टा लगाकर करोड़ों रुपये कमाने का लालच दिया और उसे ऑनलाइन सट्टेबाजी / गेमिंग लिंक का यूजरनेम, पासवर्ड भेजकर यह कहकर सट्टा लगाने के लिए मजबूर किया कि इस पर दिए गए प्वाइंट वापस नहीं किए जाएंगे।
आरोपी अनत उर्फ सोंटू ने शिकायतकर्ता को ऑनलाइन लिंक भेज सट्टेबाजी की आदत डाल दी और शिकायतकर्ता यह अपने पैसे रिकवर करने के लिए अपने दोस्तों से पैसे उधार लेकर आरोपी के कहने पर सट्टा लगा रहा था लेकिन शिकायतकर्ता को कभी फायदा नहीं हुआ।
शिकायतकर्ता को ऑनलाइन गेमिंग खेलते हुए क्या पता चला कि यह डॉक्टरेट एप है क्योंकि जिस वक्त पैसे जीतने की स्थिति होती थी तो उस वक्त ऐरर दिखाता था , शिकायतकर्ता को यह एहसास हुआ कि ऑनलाइन सट्टेबाजी में केवल आरोपी को ही फायदा हो रहा है तथा ऑनलाइन लिंक फर्जी हैं तो शिकायतकर्ता ने आरोपी से कहा कि तुमने फर्जी ऐप द्वारा तुमने मुझे फंसाया है और सट्टेबाजी के लिए अपने दोस्तों से लिए गए उधार रुपये उन्हें वापस देने के लिए आरोपी से शिकायतकर्ता ने रुपये वापस मांगे तब आरोपी ने उसे जान से मारने की गंभीर धमकी देकर 40 लाख रुपये फिरौती की मांग की।
इस तरह आरोपी ने शिकायतकर्ता को फर्जी ऑनलाइन लिंक खेलने के लिए मजबूर कर लिंक में सेटिंग और हेराफेरी करके 58 करोड़ 42 लाख 16 हजार 300 रुपये की धोखाधड़ी का शिकार बनाया।
फरियादी शिकायतकर्ता द्वारा आरोपी के खिलाफ दी गई रिपोर्ट के आधार पर नागपुर साइबर पुलिस स्टेशन में धारा 420 , 468 , 386 , 120 ( ब ) , 66 ( ड ) सूचना तंत्रज्ञान अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है और अपराध की विस्तृत जांच हेतु साइबर और क्राइम विभाग की एक स्पेशल टीम बनाई गई है।
पुलिस ने बताया आरोपी के घर से लगभग 10 करोड़ रुपए नगद , सोने के बिस्किट और अन्य दस्तावेज बरामद किए गए हैं।
बहरहाल आरोपी सोंटू जैन फरार है तथा उसकी शिद्दत से तलाश में पुलिस जुटी है।
रवि आर्य