शहर के स्लम बस्तियों में बिक रही है अवैध शराब
गोंदिया। कोरोना महामारी के चलते लाकडाउन के बीच गोंदिया के स्लम बस्तियों से अवैध शराब बिक्री की लगातार शिकायतें आ रही है। मंगलवार 19 मई को रात 8 बजे गोंदिया उपविभागीय पोलीस अधिकारी जगदीश पांडे यह संजय नगर क्षेत्र में सरकारी वाहन क्रमांक MH-35/D-566 से गश्त कर रहे थे इसी दौरान उन्हें खबरी से यह जानकारी मिली कि संजय नगर निवासी रोहित उर्फ मुन्ना नामक युवक अपने जोगलेकर वार्ड ( संजय नगर ) स्थित मकान में अवैध रूप से देशी-विदेशी शराब तथा बीयर की बिक्री करता है।
पुलिस दल ने फर्जी ग्राहक (फंटर) भेजा और अवैध रूप से शराब बिक्री की करते 25 वर्षीय युवक रोहित को रंगेहाथों धर दबोचा ।
तलाशी के दौरान घर से 4 थैलों में छुपा कर रखी गई 204 अंग्रेजी- देसी शराब और बीयर की बोतलें बरामद हुई ।
हस्त गत किए गए शराब की कीमत 8075 पर आंकी गई है स्पोर्ट पंचनामा पश्चात आरोपी के विरुद्ध थाने में धारा 65 ( ई )77 (अ ) महाराष्ट्र दारूबंदी कायदा सहकलम 188 , 269 के तहत जुर्म दर्ज किया गया है ।
उक्त कार्रवाई जिला पुलिस अधीक्षक मंगेश शिंदे तथा अपर पुलिस अधीक्षक अतुल कुलकर्णी के मार्गदर्शन तथा उपविभागीय पुलिस अधिकारी जगदीश पांडे के नेतृत्व में सपोनि. दिलीप कुंदोजवार , सहा. उपनि. रामलाल सार्वे , पुलिस नायक अंबरवाड़े , पुलिस सिपाही कनोजे , नागदेवे , कापसे , महिला सिपाही ज्योति बांध , वाहन चालक पोहवा.कांबड़े द्वारा की गई।
रवि आर्य