Published On : Tue, Oct 22nd, 2024
By Nagpur Today Nagpur News

गोंदिया: पहले दिन किसी प्रत्याशी ने नहीं भरा पर्चा

गोंदिया , तिरोडा, आमगांव , अर्जुनी मोरगांव इन चार विधानसभा क्षेत्र के लिए कुल 79 इच्छुक लोगों ने लिए नामांकन पत्र

गोंदिया। महाराष्ट्र में विधानसभा चुनावों को लेकर 20 नवंबर को वोटिंग होनी हैं ।गोंदिया जिले के चार विधानसभा क्षेत्र के लिए आज से नामांकन दाखिल करने प्रक्रिया शुरू हो गई है। जिले में गोंदिया , आमगांव , तिरोडा तथा अर्जुनी मोरगांव यह 4 विधानसभा क्षेत्र है , पहले दिन जिले के चार विधानसभा सीट से एक भी नामांकन दाखिल करने का खाता नहीं खुला है।

अभी राजनीतिक दलों के टिकट घोषित नहीं होने के वजह से अभी नामांकन में कुछ इंतजार करना पड़ सकता है हालांकि मंगलवार 22 अक्टूबर को चार विधानसभा क्षेत्र से कुल 79 पर्चे जरुर लिए गए तथा पहले दिन कुछ प्रत्याशियों ने नामांकन पत्रों के दो-दो सेट लिए।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया 22 अक्टूबर को पहले दिन ( 66. आमगांव विधानसभा ) के लिए 15 इच्छुकों ने नामांकन पत्र लिया है।

Gold Rate
Tuesday 28 Jan. 2025
Gold 24 KT 80,300 /-
Gold 22 KT 74,700 /-
Silver / Kg 90,600 /-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

( 63 .अर्जुनी मोरगांव विधानसभा ) के लिए 25 लोगों ने नामांकन पर्चा लिया है।

( 65. गोंदिया विधानसभा ) के लिए 16 लोगों ने नामनिर्देशन पत्र लिया है।

तथा ( 64. तिरोडा विधानसभा ) के लिए 23 लोगों ने नाम निर्देशन पत्र प्राप्त किया है।

बता दें कि चुनाव में केवल 28 दिन का समय शेष बचा है लेकिन अभी तक सिर्फ भाजपा ने गोंदिया , आमगांव , तिरोड़ा विधानसभा क्षेत्र से अपने प्रत्याशी की घोषणा की है वहीं कांग्रेस , एनसीपी , बसपा , शिवसेना व अन्य दलों ने उम्मीदवारों का ऐलान नहीं किया है।

नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि मंगलवार 29 अक्टूबर है तत्पश्चात 30 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की जांच ( स्कूटनी ) होगी , उम्मीदवारी वापस लेने की अंतिम तिथि 4 नवंबर सोमवार है तथा मतदान 20 नवंबर बुधवार को होगा और वोटों की गिनती 23 नवंबर शनिवार को की जाएगी और उसी दिन परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे।

रवि आर्य

Advertisement