गोंदिया । संत निरंकारी चेरिटेबल फाउंडेशन ( दिल्ली) की ब्रांच गोंदिया (महाराष्ट्र) की ओर से रविवार 23 अप्रैल को मानव एकता दिवस उपलक्ष्य में सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज की कृपा से भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। स्थानीय श्रीनगर स्थित संत निरंकारी सत्संग भवन में ब्लड डोनेशन कैंप का उद्घाटन मुख्य अतिथि रमेश चाकोटे (राखीव पुलिस निरीक्षक मुख्यालय कारंजा ) के हस्ते तथा गणमान्य अतिथि विजय गराड़े (सापोनि गोंदिया सिटी ) नारायण चंदवानी ( अध्यक्ष- पुज्य सिंधी जनरल पंचायत ) , डॉ.संजय माहुले ( बीजीडब्लू ब्लड बैंक इंचार्ज ) , पूर्व पार्षद- लोकेश (कल्लू ) यादव , किशन तोलानी ( संयोजक- संत निरंकारी मंडल ब्रांच गोंदिया) की गरिमामय उपस्थिति में किया गया।
सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित उक्त रक्तदान शिविर में 193 महिला- पुरुषों ने स्वयं स्फूर्ति से महान पुनीत कार्य में अपना योगदान दिया इसके अतिरिक्त शिविर में पधारे 85 रक्तदाता ऐसे थे जो किन्हीं स्वास्थ्य कारणों ( होमो ग्लोबिन ) कम होने की वजह से अस्वीकृति किए गए ।
इस अवसर पर अपने संबोधन में मंचासीन अतिथियों ने कहा- मानव सेवा ही ईश्वर सेवा है , मानव कल्याण के इस धेय को ध्यान में रखते हुए तथा संतो के समर्पण संदेश को आगे बढ़ाते हुए 193 डोनर्स ने जो दायित्व निभाया है यह सराहनीय है।
रक्तदान जीवनदान है , हमारे द्वारा किया गया रक्तदान कई जिंदगियों को बचाता है इसका एहसास हमें तब होता है जब हमारा कोई अपना जिंदगी और मौत से जद्दोजहद कर रहा होता है ।
अनायास दुर्घटना या बीमारी का शिकार हम में से कोई भी हो सकता है ? तो क्यों नहीं हम रक्तदान जैसे पुनीत कार्य में अपना हाथ बढ़ा कर जरूरतमंदों को जीवनदान दे।
विशेषता गर्मी के दिनों में शासकीय ब्लड बैंक में रक्त की कमी हो जाती है तथा थैलेसीमिया और सिकलसेल के मरीजों को रक्त की उपलब्धता नहीं हो पाती , ऐसे शिविर से उस रक्त की कमी को गर्मी के दिनों में पूरा किया जा सकता है।
इस अवसर पर शिविर में रक्तदान करने वाले डोनर्स को बीजीडब्ल्यू ब्लड बैंक द्वारा सर्टिफिकेट देकर उनकी हौसला अफजाई भी की गई।
रक्तदान है महादान , प्रेरणा ‘ बाइक रैली ‘ निकाली
निरंकारी बाबा गुरबचन सिंह महाराज व अन्य बलिदानी संतों की स्मृति में तथा रक्तदान के प्रति रक्त दाताओं में जनजागृति निर्माण करने के उद्देश्य से
विशाल बाइक रैली श्रीनगर स्थित निरंकारी भवन से शाम 5 निकाली गईं।
रैली में शामिल सेवादारी महात्माओं ने शहर के प्रमुख चौराहों पर नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति करते हुए रक्तदान ही महादान है इस बात का संदेश प्रसारित किया। उक्त बाइक रैली शहर के प्रमुख चौराहों का भ्रमण करते हुए वापस निरंकारी भवन पहुंची जहां रैली का समापन हुआ। इस अवसर पर मानव का रक्त नालियों में नहीं बल्कि नाड़ियों में बहा कर इस मानव जीवन की रक्षा करेंगे ऐसी प्रतिबद्धता व्यक्त की गई।
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छता अभियान के तहत निरंकारी चेरीटेबल ट्रस्ट को ब्रांड एम्बेझेटर बनाया है। संत निरंकारी मिशन ने सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज की अगुवाई व कृपा से देश में रक्तदान करने वाले स्वयंसेवी संगठन के रूप में एक अहम पहचान बनाई है , 1986 से रक्तदान शिविर नियमित रूप से संपूर्ण भारत में आयोजित किए जा रहे हैं। अब तक 7000 से अधिक ब्लड डोनेशन कैंप के माध्यम से कुल 11.5 लाख से ज्यादा यूनिट डोनेट हो चुका है यह कैंप अप्रैल में इसलिए लगाए जाते हैं क्योंकि उस समय ब्लड की सबसे ज्यादा आवश्यकता होती हैं।
रवि आर्य