Published On : Sat, Sep 2nd, 2023
By Nagpur Today Nagpur News

गोंदिया: ऑनलाइन गेमिंग के जाल में फंसकर , पहले पैसा फिर हार गया जिंदगी , 2 बुककीयों पर मामला दर्ज

सट्टेबाजी रैकेट में फंसे बेटे नीरज ने की थी खुदकुशी , मां की शिकायत पर आत्महत्या के लिए उकसाने वाले 2 बुककीयों सहित गेमिंग एप चलने वाले पर मामला दर्ज
Advertisement

गोंदिया। ऑनलाइन गेमिंग ( जुए ) की लत में युवा वर्ग आर्थिक हालात के साथ-साथ अपना मानसिक स्वास्थ्य भी बिगाड़ रहे हैं।
क्रिकेट सट्टा और ऑनलाइन गेमिंग के लत के कारण गोंदिया के कई परिवार आर्थिक तौर पर पूरी तरह तबाह हो गए हैं।

ऑनलाइन गेम की लत में लाखों रुपए हारने से हताश युवक नीरज मानकानी ( 24 , निवासी बब्बा भवन चंद्रशेखर वार्ड श्रीनगर ) ने अपने ही घर में फांसी का फंदा लगाकर 28 जुलाई को सुसाइड कर ली थी।

Gold Rate
16April 2025
Gold 24 KT 95,000/-
Gold 22 KT 88,400/-
Silver / Kg - 96,200/-
Platinum 44,000 /-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

इस घटना के बाद एक मां अपने जवान बेटे की खुदकुशी का सदमा नहीं सहन कर सकी तथा उसने बेटे को आत्महत्या हेतु उकसाने वाले और फर्जी गेमिंग एप के ज़रिए युवकों को जुए की लत लगाकर उन्हें ठगी का शिकार बनाने वाले बुककीयों के खिलाफ मामला दर्ज करने की गुहार लगाई थी , बता दें कि शहर पुलिस ने इस मामले में पहले आकस्मिक मौत का प्रकरण धारा 174 के तहत दर्ज किया था तथा जांच में जुटी पुलिस के हाथ अब ठोस सबूत लगने पर और पीड़ित मां फरियादी ममता अशोक कुमार मानकानी ( 54, निवासी बब्बा भवन चंद्रशेखर वार्ड श्रीनगर ) की शिकायत पर आरोपी चिराग फुंडे ( निवासी -सिविल लाइन ) तथा आरोपी अभिजीत ( निवासी- सेल टैक्स कॉलोनी ) सहित अपने आर्थिक फायदे के लिए ऑनलाइन गेमिंग एप का संचालन कर मृतक युवक को ठगी का शिकार बनाने वाले अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ धारा 306 , 420 , 34 सहकलम 4 , 5 , 12 जुआ प्रतिबंधक कायदा का जुर्म दर्ज किया है।
प्रकरण के संदर्भ में पुलिस ने जानकारी देते बताया- घटना मार्च 2022 से 28.7.2023 के दौरान श्रीनगर के बब्बा भवन इलाके में घटित हुई।

ऑनलाइन पैसों पर खेले जाने वाले गेमिंग व बैटिंग ‘ गजानन एप ‘ ‘ महादेव एप ‘ तथा ‘ रेड्डी एप ‘ पर जुआ खेलने का चस्का आरोपियों ने अपने आर्थिक मुनाफे के चलते मृतक को लगाया।
इस खेल में हमेशा फायदा सट्टा खिलाने वाले बुकीज़ का हो रहा था और खेलने वाला व्यक्ति जुए में रकम हार रहा था।

जिस पर जुआ खेलते हुए नीरज मानकानी यह अपनी कमाई के सारे पैसे इसी ऑनलाइन गेमिंग में खर्च कर देता था और ठगबाजी का शिकार हुए युवक पर लाखों रुपए का कर्जा हो गया।

इसके बाद बुकीज़ ने नीरज पर रुपयों की वापसी का तकादा देकर दबाव बनाना शुरू किया और युवक को जान देने पर मजबूर कर दिया।
बुकीज़ से मिल रही धमकी और रोज-रोज के तकादे की प्रताड़ना से तंग आकर नीरज ने खुद के ही घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी।

अब इस मामले में शहर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आत्महत्या हेतु उकसाने और ठगी का शिकार बनाए जाने के चलते विभिन्न धाराओं के तहत जुर्म पंजीबद्ध किया है , मामले की जांच पुलिस अधीक्षक निखिल पिंगले के मार्गदर्शन में सहायक पुलिस निरीक्षक सागर पाटिल कर रहे हैं।

रवि आर्य

Advertisement
Advertisement