गोंदिया। आदर्श आचार संहिता लागू होने के साथ महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासन अलर्ट मोड पर है ” ऑपरेशन मुद्रा ” अभियान के दौरान FST और SST टीमों ने पुलिस के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए 19 अक्टूबर के रात 9:30 बजे महाराष्ट्र तथा मध्य प्रदेश की सीमा पर स्थित गोंदिया जिले के आमगांव- लांजी मार्ग चेक पोस्ट पर नाकाबंदी करते वाहन क्रमांक CG 04/N 2867 को रोका , इस तलाशी के दौरान कार में रखी लोहे की संदूक ( पेटी ) को खोला गया तो उसमें प्लास्टिक के चार बड़े बॉक्स रखे थे जिनमें सोने के आभूषण भरे थे , जब कार चालक रविकुमार और साथ बैठे शख्स शंभूसिंह से सोने को लेकर टीम ने सवाल किया तो वह कोई संतोषप्रद जवाब नहीं दे सके और ना ही उचित कागजात पेश कर सके।
सिर्फ इतना बताया कि वे छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से मध्य प्रदेश के शहर जिला सिवनी जाने हेतु निकले
हैं ।
लोहे की पेटी में रखे थे चार प्लास्टिक बॉक्स , निकले 8 किलो स्वर्ण आभूषण
भारी मात्रा में कार से सोना मिलने पर जीएसटी विभाग और इनकम टैक्स विभाग को सूचना दी गई तथा एक आमगांव निवासी स्थानीय ज्वेलर्स के यहां जाकर जब पकड़े गए सोने का वजन किया गया तो पहले डिब्बे में 2052.890 ग्राम आभूषण , दूसरे डिब्बे में 1609.350 आभूषण , तीसरे डिब्बे में 1347.650 ग्राम आभूषण , तथा चौथे डिब्बे में 2891.120 ग्राम आभूषण , इस प्रकार कुल जेवरों का वजन 7 किलो 892 ग्राम था जिसका मुल्य 3 करोड़ 91लाख रुपए आंका गया है।
पंचनामा कार्रवाई के दौरान SST और FST ने भारी मात्रा में जब्त सोने के आभूषणों का वजन करने के बाद सील कर पुन: आभूषणों को बॉक्स में रखकर लोहे की पेटी में सील कर आगे की कार्रवाई के लिए पुलिस सुरक्षा में , जिला कोष कार्यालय गोंदिया की अभिरक्षा में सुरक्षा कक्ष में इसे रखा गया है
उक्त कार्रवाई जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर प्रजीत नायर , जिला पुलिस अधीक्षक गोरख भामरे, तथा उप जिला निर्वाचन अधिकारी गोंदिया के मार्गदर्शन में की गई।
उक्त कार्रवाई को ईएसएमएस ऐप में दर्ज कर मामले की जांच की जाएगी
तथा भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी ऐसी जानकारी निर्वाचन निर्णय अधिकारी एवं उप विभागीय अधिकारी ( देवरी ) कविता गायकवाड़ ने दी ।
रवि आर्य