फिर लौटा कोरोना , 29 नमूनों की रिपोर्ट आना शेष
गोंदिया: गोंदिया ने कोरोना वायरस पर काबू पा लिया था और पूर्णतः कोरोना मुक्त होने के बाद जिंदगी पटरी पर लौट रही थी कि, आज फिर नसीब दगा दे गया। तिरोड़ा तहसील का व्यक्ति जो दुबई में किसी फैक्ट्री में काम करने गया था और दुबई से गुरूवार 10 जून को वतन लौटा, उसके स्वैब नमूनों की जांच रिपोर्ट आज 12 जून शुक्रवार को पॉजिटिव आयी है। इस तरह गोंदिया जिला जो पूर्णतः कोरोना मुक्त घोषित हो गया था, उसका फिर खाता खुला है और इस खतरनाक वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या अब 1 है। उक्त संक्रमित तिरोड़ा तहसील के ग्राम कोयलारी गांव का बताया जाता है तथा उसकी उम्र 20 से 30 वर्ष के बीच है।
दुबई से लौटे भारतीय प्रवासी के संपर्क में आए अन्य व्यक्तियों की भी अब खोज शुरू हो गई है तथा 29 स्वैब नमूनों की जांच रिपोर्ट आना बाकी है।
गौरतलब है कि, जिले में पहला पॉजिटिव केस 26 मार्च को सामने आया जो 10 अप्रैल को स्वस्थ होकर घर लौटा। प्रवासी मजदूरों के जिले में लौटने के बाद 19 मई को 2 केस फिर सामने आए और यह आंकड़ा 21 मई को 27, 22 मई को 10, 24 मई को 4, 25 मई को 4, 26 मई को 1, 27 मई को 1, 28 मई को 9, 29 मई को 3, 30 मई को 4, 31 मई को 1 और 2 जून को 2 के रूप में 69 तक जा पहुंचा। संक्रमितों की संख्या 3 जून से थम गई और लगातार 9 दिन तक कोई भी नया केस सामने नहीं आया लेकिन आज शुक्रवार 12 जून को प्राप्त रिपोर्ट में एक मरीज पॉजिटिव पाया गया है
जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. श्याम निमगड़े ने जानकारी देते बताया कि, कोरोना संक्रमण के तहत जिले के 1190 व्यक्तियों के स्वैब नमूनों की जांच अब तक की जा चुकी है , इनमें 70 की रिपोर्ट पॉजिटिव है जिनमें से 69 रोगी कोरोना मुक्त हो चुके है तथा वर्तमान में अब एक में कोरोना एक्टिव है तथा 29 स्वैब नमूनों की जांच रिपोर्ट आना बाकी है।
स्वास्थ्य सुरक्षा की दृष्टि से विभिन्न स्कूलों और संस्थानों में 1360 तथा घर पर 1599 इस तरह कुल 2959 लोगों को क्वारंटाइन किया गया है।
रवि आर्य