Published On : Tue, Mar 26th, 2024
By Nagpur Today Nagpur News

गोंदिया: चुनाव से पहले पिस्तौल , कारतूस , 5 तलवारें बरामद

पुख्ता सूचना के बाद पुलिस ने चलाया कोंबिंग ऑपरेशन , घर से तलाशी के दौरान मिला हथियारों का जखीरा , 4 गिरफ्तार

गोंदिया। लोकसभा चुनाव से ठीक पहले गोंदिया शहर , रामनगर थाना और गोंदिया ग्रामीण थाना क्षेत्र में कोबिंग ऑपरेशन के दौरान शहर के पैकेनटोली , गौतम नगर , कुंभारे नगर , सावरा टोली , छोटा गोंदिया ,रामनगर , कुड़वा , जब्बार टोला जैसे इलाकों में रहने वाले निगरानीशुदा बदमाशों के घरों के तलाशी लेकर पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है।

ग़ौरतलब है कि लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक निखिल पिंगले तथा अपर पुलिस अधीक्षक नित्यानंद झा ने संबंधित थाना क्षेत्रों में दिन रात प्रभावी गश्त , कोंबिंग ऑपरेशन और नाकाबंदी करने के निर्देश दिए हैं और इस दौरान हिस्ट्रीशीटर अपराधियों के खिलाफ प्रभावी कानूनी कार्रवाई करने को भी कहा गया है साथ ही अवैध हथियारों व शराब के अवैध परिवहन पर भी पैनी नज़र रखने की ताकीद दी गई है।

Gold Rate
Tuesday 21 Jan. 2025
Gold 24 KT 79,700 /-
Gold 22 KT 74,100 /-
Silver / Kg 92,000 /-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

इसी बीच गुप्त पुख्ता सूचना मिली कि देसी पास्तौल, कारतूस व तलवारों की बड़ी खेप गोंदिया सिटी थाना , रामनगर पुलिस , गोंदिया ग्रामीण पुलिस थाना क्षेत्र में रखी गई है।

जिस पर सी-60 कमांडो स्क्वाड की मदद से संयुक्त कार्रवाई कर कोबिंग ऑपरेशन चलाया गया।

तलाशी के दौरान आतिश संतोष करोसिया ( 30 , पैकनटोली बाजपाई वार्ड ) इनके घर से तीन तलवारों का जखीरा बरामद हुआ जिनकी कीमत 2330 रुपए आंकी गई है । इस प्रकार कांतिलाल सूरजमल ढोमने ( 46, वार्ड नंबर 1) के घर से एक लोह तलवार और एक धारदार शस्त्र गुप्ती कीमत 2200 रुपए बरामद की गई है। इसके अलावा शहर थाने के मुर्री रोड स्थित वाजपेई वार्ड इलाके के निवासी आरोपी शुभम पुरुषोत्तम हरदिये ( उम्र 25 ) के घर से तलाशी के दौरान एक देशी पिस्टल मैगजीन सहित व जिंदा कारतूसों के साथ बरामद की गई इस साहित्य की कीमत 26,000 रुपए आंकी गई है।

उसी प्रकार पैकनटोली इलाके के निवासी पंकज कुमार चंद्रप्रकाश उर्फ संतोष आग्रे ( उम्र 19 ) के घर से एक लोह तलवार कीमत 1200 रूपए बरामद की गई है। इस तरह पुलिस ने 23 और 24 मार्च को कोंबिंग ऑपरेशन के दौरान तलाशी ली तथा पांच तलवार , एक गुप्ती , एक पिस्तौल , एक जिंदा कारतूस हस्तगत किया है।

आरोपियों से प्रारंभिक पूछताछ के दौरान इन हथियारों की खरीद बिक्री की बात सामने आ रही है जो लूट और सुपारी लेकर वारदात को अंजाम देने के इरादे से संग्रहित कर रखे गए होंगे । पुलिस के मुताबिक ये हथियार काफी अच्छी क्वालिटी के हैं और आशंका व्यक्त की जा रही है कि चुनावी माहौल में दहशत फैलाने का काम करने के उद्देश्य से यह संग्रहित कर रखे गए होंगे । अब आरोपियों की पुलिस डिमांड लेकर इन हथियारों का खरीदार कौन था ? यह हथियार कहां बनते हैं ? और कारतूस कहां से आए ? इस बाबत पूछताछ कर पुलिस हथियारों के बनाने के स्थान तक पहुंचाने का प्रयास करेगी। बहरहाल इस धर पकड़ कार्रवाई में रोहिणी बनाकर मैडम और उनकी पुलिस टीम ने भी हिस्सा लिया।

रवि आर्य

Advertisement