Published On : Thu, Mar 10th, 2022
By Nagpur Today Nagpur News

गोंदिया: होली से पहले शराब माफियाओं के खिलाफ पुलिस का एक्शन

Advertisement

4 शराब भट्टीयां ध्वस्त , कच्ची शराब सहित 5 लाख का जखीरा जब्त

गोंदिया: विशेषतः होली का त्यौहार नजदीक आते ही शराबियों में नशे का सुरूर चढ़ जाता है एैसे में शराब माफिया भी अपनी पूरी तैयारी में जुट जाते है। होली और धुलीवंदन के त्यौहार को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक ने अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ धरपकड़ अभियान तेज करने के आदेश समस्त थाना प्रभारियों को जारी कर दिए है।

Gold Rate
04 April 2025
Gold 24 KT 90,500/-
Gold 22 KT 84,200 /-
Silver / Kg - 93,500 /-
Platinum 44,000 /-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

वरिष्ठ अधिकारी से मिले निर्देश के बाद 8 मार्च को स्थानिक पुलिस अपराध शाखा ने छापामार कार्रवाई करते हुए तिरोड़ा परिसर में चल रही 4 अवैध शराब भट्टीयों को ध्वस्त कर दिया है, इस दौरान 4 लाख 64 हजार 700 रूपये की कच्ची शराब का जखीरा पुलिस ने बरामद किया।

पेट्रोलिंग के दौरान एलसीबी के पुलिस निरीक्षक बबन अव्हाड़ को तिरोड़ा तहसील के ग्राम निलागोंदी के जंगल परिसर में नाले के किनारे अवैध शराब भट्टी शुरू होने की जानकारी मिली।

तत्काल पुलिस टीम ने घटनास्थल का रूख किया जहांं आरोपी स्वपनील (31 रा. भिवापुर), सत्यशील (34 रा. नवेगांव) तथा अंकुश (23 रा. भुतनाथ वार्ड तिरोड़ा) उक्त तीनों आरोपी, परिसर में 4 भट्टीयां लगाकर महुआ फुल की शराब तैयार करते हुए पाए गए।

मौके से पुलिस ने 4 लोहे के बड़े ड्रम, 4 घमेले, 4 लकड़ी टवरे, प्लास्टिक पाइप, प्लास्टिक ड्रम, प्लास्टिक डबकियां, 130 लीटर तैयार शराब, 5160 किलो सड़ा हुआ महुआ, 1 हजार किलो जलाऊ लकड़ियां इस तरह कुल 4,64,700 रूपये का माल बरामद किया।

पकड़े गए 3 आरोपियों ने पूछताछ में उक्त शराब भट्टीयां संजय (32 रा. सिल्ली) के होने की बात कहीं।

बहरहाल चारों आरोपियों के खिलाफ तिरोड़ा थाने में धारा 65 (ब), (क), (ड), (ई), (फ), महाराष्ट्र दारूबंदी कायदा के तहत मामला पंजीबद्ध कर लिया है।

उक्त छापामार कार्रवाई जिला पुलिस अधीक्षक विश्‍व पानसरे के मार्गदर्शन में एलसीबी के पुलिस निरीक्षक बबन अव्हाड़, पोउपनि. संतोष यादव, पो.ह. चितरंजन कोड़ापे, अर्जुन कावड़े, भुवनलाल देशमुख, नेवालाल भेलावे, इंद्रजीत बिसेन, मपोसि सुजाता गेडाम, चापोसि विनोद गौतम की ओर से की गई।

रवि आर्य

Advertisement
Advertisement