सांसद प्रफुल पटेल के हस्ते पुलिस मुख्यालय में 46 वाहनों का लोकार्पण
गोंदिया। सालों से खटारा वाहनों को ढो रही पुलिस के काफिले में अब 46 नए चमचमाते वाहन शामिल होने से पुलिस के काम की स्पीड भी बढ़ेगी।
राज्य सरकार द्वारा गोंदिया जिला पुलिस प्रशासन को नए वाहनों के लिए जिला नियोजन व विकास निधि के तहत 3 करोड़ 60 लाख के बजट को मंजूरी दी थी , इस निधि के तहत खरीदे गए 40 बोलेरो व 6 स्कार्पिओ इस प्रकार कुल 46 वाहनों का लोकापर्ण आज 18 जुलाई रविवार को सांसद प्रफुल पटेल के हस्ते पुलिस मुख्यालय कारंजा में किया गया।
बता दें कि थानों की जिप्सी (पीसीआर वैन ) की घटिया हालत को लेकर चिंता जाहिर की गई थी , इन पुराने वाहनों में फ्यूल ज्यादा लगता था और घटनास्थल पर पहुंचने में भी समय अधिक लगता था जिसके बाद नए वाहन खरीदी प्रक्रिया को गति मिली।
विशेष उल्लेखनीय है कि जिला पुलिस टीम में चौपहिया वाहनों की सख्त आवश्यकता होने पर जिला पुलिस अधीक्षक विश्व पानसरे इन्होंने जिला नियोजन व विकास समिति से वाहनों की खरीदी हेतु निधि उपलब्ध कराने के लिए पत्राचार किया था, जिसके तहत जिला योजना व विकास समिति के सदस्यों ने इस मांग को प्राथमिकता दी और गोंदिया जिला पुलिस दल को लगने वाले वाहनों के लिए सर्वसाधारण जिला वार्षिक योजना 2020-21 अंतर्गत पुलिस व कारगार योजना से 3 करोड़ 60 लाख 13 हजार 228 रूपये की निधि उपलब्ध करायी गई।
उक्त निधि से 40 महिंद्रा बोलेरो तथा 6 स्कार्पियों वाहनों की खरीदी की गई।
21 वाहन प्रोजेक्ट डायल 112 के लिए होंगे इस्तेमाल
प्राप्त जानकारी के अनुसार इनमें से 21 बोलेरो वाहन प्रोजेक्ट डायल 112 के लिए इस्तेमाल किए जाएंगे।
गौरतलब है कि, डायल 112 यह एक एैसी सेवा है जो नागरिकों को तत्काल सहायता प्रदान करने, प्रतिक्षा समय को कम करने, प्रभावी पुलिस सेवा प्रदान करने, समय पर सटीक और पुरी जानकारी प्रदान करने और सार्वजनिक सुरक्षा बढ़ाने के लिए देश के प्रत्येक पुलिस विभाग के कार्यालय में जल्द ही उपलब्ध होनी है।
उसी प्रकार शेष 25 वाहनों का उपयोग पुलिस बंदोबस्त, कायदा व सुव्यवस्था बरकरार रखने तथा अपराधों का खुलासा करने के साथ-साथ वरिष्ठ जनप्रतिनिधियों व नेताओं के दौरे के दौरान एस्कार्ट के लिए किया जाएगा।
लोकार्पण समारोह अवसर पर जिलाधिकारी श्रीमती नयना गुंडे, उपविभागीय अधिकारी वंदना सवरंगपते, विधायक विनोद अग्रवाल, मनोहर चंद्रिकापुरे, सहसराम कोरोटे, अभिजीत वंजारी, पूर्व सांसद डॉ. खुशाल बोपचे, पूर्व विधायक राजेंद्र जैन, न.प. मुख्याधिकारी करण चौहान, विजय शिवणकर, गंगाधर परशुरामकर, अमर वराडे, नामदेवराव किरसान, रमेश ताराम, मुकेश शिवहरे आदि उपस्थित थे।
सांसद प्रफुल पटेल के प्रयासों से उक्त धनराशि को शीघ्र मंजूरी मिली तथा तत्कालीन पालकमंत्री अनिल देशमुख का भी विशेष सहयोग रहा तदहेतु जिला पुलिस अधीक्षक श्री पानसरे ने उनके प्रति आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम का संचालन पुलिस निरीक्षक प्रमोद घोंगे ने किया तथा आभार अपर पुलिस अधीक्षक अशोक बनकर ने माना।
आयोजन के सफलतार्थ जिला पुलिस अधीक्षक विश्व पानसरे के मार्गदर्शन में उपविभागीय पुलिस अधिकारी जगदीश पांडे, नितीन यादव, जालींदर नालकुल, प्रभारी उपअधीक्षक श्रीमती तेजस्विनी कदम, शहर थाना प्रभारी महेश बनसोडे, पो.नि. वैशाली पाटिल, एलसीबी निरीक्षक बबन अव्हाड़, राजु मेंढ़े, कमलाकर घोटेकर, राजेश लबडे, चंद्रकांत कुटे आदि का अथक योगदान रहा।
रवि आर्य