Published On : Thu, Aug 3rd, 2023
By Nagpur Today Nagpur News

गोंदिया : रेलवे स्टेशन की पलटेगी काया , एयरपोर्ट जैसी मिलेगी सर्विस

' अमृत भारत स्टेशन योजना ' के तहत 31 करोड़ के निधि से होगा रिनोवेशन का काम शुरू , 6 अगस्त को पीएम मोदी करेंगे वर्चुअली शिलान्यास
Advertisement

गोंदिया। रेलवे मंत्रालय के ‘ अमृत भारत स्टेशन योजना ‘ के तहत देश के 500 रेलवे स्टेशनों के विकास कार्यों का एक साथ पीएम नरेंद्र मोदी 6 अगस्त को वर्चुअली शिलान्यास करेंगे , इसके साथ ही इन बड़े जंक्शनों के रिनोवेशन का काम शुरू हो रहा है। आजादी के अमृत काल की इसी कड़ी में गोंदिया रेलवे स्टेशन का 30.96 करोड़ की निधि से कायाकल्प होगा तथा विश्वस्तरीय सुविधाओं का सारा ढांचा मजबूत होगा और आकर्षक लुक तथा विश्वस्तरीय सुविधाओं से गोंदिया स्टेशन को लैस किया जाएगा।

लोकसभा सांसद सुनील मेंढे एवं राज्यसभा सदस्य प्रफुल्ल पटेल के जनसंपर्क कार्यालय से प्रेस विज्ञप्ति जारी कर अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत गोंदिया रेलवे स्टेशन का रिडेवलपमेंट किए जाने की जानकारी दी गई है। 6 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गोंदिया जंक्शन को वर्ल्ड क्लास स्टेशन बनाए जाने की एक महत्वकांक्षी योजना की आधारशिला रखने वाले है , इसके लिए बड़े स्टेशनों का रीडेवलपमेंट करने की योजना बनाई गई है।

Gold Rate
19 April 2025
Gold 24 KT 95,800 /-
Gold 22 KT 89,100 /-
Silver / Kg - 96,300 /-
Platinum 44,000 /-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

इन विश्वस्तरीय सुविधाओं से स्टेशन को किया जाएगा लैस
यात्रियों की भीड़ को मैनेज करने के लिए इलेक्ट्रिक टिकट जारी करने वाली मशीनों की संख्या यहां बढ़ाई जाएगी , यात्रियों को एयरपोर्ट जैसा अनुभव देने के लिए बेहतरीन सुख-सुविधाओं से स्टेशन को लैस किया जाएगा। बड़ा पार्किंग एरिया , स्टेशन के सामने परिसर में हरी भरी घास का गलियारा , 24 घंटे बिजली , शुद्ध पानी के लिए आरो मशीन , बुकिंग ऑफिस के सामने वातानुकुलित लॉबी , हाई स्पीड एक्सीलेटर , लिफ्ट , एयर कॉनकोर्स , वातानुकूलित एटीएम बूथ , दुकानें और होटल जैसी सुविधाएं जोड़ी जाएंगी , गोंदिया स्टेशन के रीडेवलपमेंट पर 30.96 करोड़ खर्च किए जाएंगे और संभवत यह निर्माण कार्य मई 2024 के पहले पूरा किया जाएगा।

बता दें कि गोंदिया स्टेशन को ‘ अमृत भारत स्टेशन योजना ‘ में जोड़ने के लिए 5 अगस्त 2022 , 8 अगस्त 2022 तथा 7 फरवरी 2023 को दिल्ली के संसद भवन में केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव से गोंदिया भंडारा जिले से लोकसभा सांसद सुनील मेंढे ने मुलाकात करते हुए उन्हें ज्ञापन सौंपा था जिसमें रेलवे स्टेशन के विकासात्मक कार्यों का उल्लेख करते इस स्टेशन को ‘ अमृत भारत स्टेशन योजना ‘ में शामिल करने की मांग रखी थी इसके साथ ही रेल राज्य मंत्री रावसाहेब दानवे के समक्ष भी ज्यादा से ज्यादा निधि मुहैया कराने की मांग रखी गई थी। वित्त मंत्री ने बजट पेश करते हुए 500 स्टेशनों के लिए निधि उपलब्ध कराई और इस सूची में गोंदिया जंक्शन का भी समावेश था।

रवि आर्य

Advertisement
Advertisement