रेती घाट पर फ्लैग मार्च , रेत माफियाओं को दिया कड़ा संदेश
गोंदिया। जिले में गौण खनिजों की चोरी पर लगाम लगाने के लिए जिला प्रशासन ने गांधीगिरी करते हुए रातभर गोंदिया तहसील के किन्हीं रेतीघाट पर पहरा देते हुए गश्त लगायी इससे रेती तस्करी करने वाले गिरोह निशाने पर आ गए है।
गोंदिया जिलाधिकारी नयना गुंडे रेती चोरी के मामले में एक्शन मोड में है लिहाजा अपर कलेक्टर राजेश खवले के साथ-साथ संबंधित मंडल अधिकारी, पटवारी ने रात भर रेतीघाट पर फ्लैग मार्च कर रेती तस्करों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करने का संदेश दिया है.
जिला कलेक्टर नयना गुंडे के मार्गदर्शन में अपर कलेक्टर राजेश खवाले ने जिले में पहली बार ऐसा प्रयोग किया है कि, वे स्वंय राजस्व विभाग के मंडल अधिकारी, पटवारी, पुलिस कर्मचारी, होमगार्ड के साथ रेती घाट पर गए और वहां रातभर रूके।
इस अवसर पर उनके साथ जिला भरारी दस्ते के प्रमुख व जिला सह आपूर्ति अधिकारी धनंजय देशमुख, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी राजन चौबे, किशोर राठौड़, राजकुमार भाजीपाले, राजेश बोडके, गिरधारी सोनवणे, दिवाकर शेटे उपस्थित थे।
रेती चोरी रोकने के लिए जिले में राजस्व विभाग की विशेष टीमें बनाई गई हैं और इन टीमों द्वारा जिले के रेती घाटों पर पैनी नजर रखी जा रही है।
चूंकि रेत चोरी के मामले खासतौर पर रात के समय होते हैं, इसलिए रेत चोरों को पकड़ने के लिए यह पहल की गई है।
रातभर रेतीघाट पर राजस्व कर्मचारियों ने मोर्चा संभालते हुए रेती चोरी रोकने का पूरा प्रयास किया।
इस अभियान के तहत रेत चोरी को पकड़ने की बजाय रेती चोरी ना हो इस तरह के उपाययोजना के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपनाए जा रहे है।
जिले में पहली बार ऐसी पहल की गई है कि राजस्व प्रशासन ने रेती घाटों पर जाकर रेत माफियाओं को कड़ा संदेश दिया है.
इस उपक्रम की रचना अपर जिलाधिकारी राजेश खवले ने तैयार की है तथा जिले के सभी रेती घाटों पर इस प्रकार राजस्व विभाग के अधिकारी व कर्मचारी रातभर रूकेंगे।
कभी रेती तस्करी के मुख्य मार्गो पर इन टीमों द्वारा कार्रवाई की जाएगी तो कभी रेती संग्रहण जब्ती मुहिम चलायी जाएगी एैसी जानकारी अपर जिलाधिकारी राजेश खवले ने दी है.
इस उपक्रम में बिहारीलाल बिसेन ,जी बी हटवार, अमित बडोले प्रवीण रोकडे, पुंडलिक कुंभरे, आनंद भुते, डि.एच. पोरचेट्टीवार, योगेश मेश्राम व अन्य मंडल अधिकारी व पटवारी प्रमुखता से उपस्थित थे।
-रवि आर्य