Published On : Sat, Feb 6th, 2021

गोंदिया: बढ़ती महंगाई के खिलाफ शिवसेना का विरोध प्रदर्शन

Advertisement

अबकी बार.. पेट्रोल-डीजल और खाद्य तेल 100 पार

गोंदिया देश का वित्तीय बजट पेश करने वाली केंद्र की मोदी सरकार देश को ‘ आल इज वेल ‘ का पहाड़ा पढ़ा रही है, वही दूसरी तरफ देश का आम नागरिक व्यक्ति बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी, चौपट धंधों के संकट से गुजर रहा है।

Gold Rate
15April 2025
Gold 24 KT 93,500/-
Gold 22 KT 87,000/-
Silver / Kg - 95,800/-
Platinum 44,000 /-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

पेट्रोल-डीजल , रसोई गैस और खाद्य तेलों के दाम आसमान छू रहे है, और केंद्र सरकार बजट को सबका साथ, सबका विकास बता रही है।

केंद्र सरकार की इन्ही जनसामान्य विरोधी नीतियों के खिलाफ आज शिवसेना सड़कों पर उतरी है तथा तहसील कार्यालय के प्रशासकीय इमारत में प्रदर्शन कर केंद्र सरकार पर हल्ला बोला और पेट्रोल-डीजल व घरेलू गैस के दाम कम करने हेतु गोंदिया उपविभागीय अधिकारी के मार्फ़त निवेदन सौंपा गया है।

शिवसेना जिला समन्वयक पंकज यादव ने- ईंधन दरों में बेतहाशा मूल्य वृद्धी से इसका सीधा असर ट्रांसपोर्टिंग पर पड़ रहा है और बाजार में हर वस्तु पर इसका असर पड़ रहा है, वस्तुएं महंगी हो रही है।

शिवसेना जिलाप्रमुख मुकेश शिवहरे ने कहा, केंद्र सरकार जनहितैषी नही जनविरोधी है

इसलिए आज शिवसेना सड़क पर उतरकर पेट्रोल- डीजल , रसोई गैस की मूल्यवृद्धि और महंगाई का विरोध कर रही है।

गौरतलब है कि इस विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व शिवसेना जिलाप्रमुख मुकेश शिवहरे, जिला समन्वयक पंकज यादव ने किया जिसमें बड़ी संख्या में शिवसैनिक उपस्थित थे।

-रवि आर्य

Advertisement
Advertisement