Published On : Sat, Jun 22nd, 2024
By Nagpur Today Nagpur News

गोंदिया: कच्चे तेल भरे टैंकर उड़ने वाले सिंडिकेट का पर्दाफाश , 50 लाख का माल बरामद

फर्जी नंबर प्लेट , जाली कागजात- बोगस ड्राइविंग लाइसेंस बनाकर दिया ठगी को अंजाम , एक महिला सहित 7 गिरफ्तार
Advertisement

गोंदिया: वाहन के फर्जी दस्तावेज तैयार करने , हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट बदलने तथा बोगस ड्राइविंग लाइसेंस बनाकर व्यापारियों को फर्जी तरीके से कम भाड़े में माल गंतव्य स्थान तक पहुंचाने का झांसा देकर कच्चे तेल से भरे टैंकर उड़ा ले जाने वाले अंतरराज्यीय सिंडिकेट का पुलिस ने पर्दाफाश किया है।

गोंदिया तहसील के रावणवाड़ी थाना पुलिस ने सर्विलांस टीम की मदद से जूनागढ़ , राजकोट तथा अन्य शहरों से 6 शातिरों सहित एक महिला को गिरफ्तार करने में जहां सफलता अर्जित की है वहीं इनके पास से 30 लाख मूल्य का टैंकर , 21 लाख का राइस ब्रान कच्चा तेल इस तरफ कुल 50 लाख 90 हज़ार का माल बरामद किया है।

Gold Rate
Thursday 09 Jan. 2025
Gold 24 KT 78,700 /-
Gold 22 KT 73,200 /-
Silver / Kg 91,200 /-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

पुलिस कस्टडी के दौरान पूछताछ में आरोपियों ने कबूली की है कि पहले भी कई राज्यों में इसी तरह उन्होंने ठगबाजी की वारदातों को अंजाम दिया है।गोंदिया के अलावा इस गिरोह पर बैतूल ( मध्य प्रदेश ) , बिलडी थाना जिला बनासकांठा (गुजरात) और जिला सदर थाना ( राजस्थान ) में करोड़ों के सरसों तेल , राई तेल , राइस ब्रान कच्चे तेल की ठगबाजी व तस्करी का मामला धारा 407 ,409 , 209 , 420 , 120 ( बी ) 34 के तहत दर्ज है।

क्या है पूरा मामला , कैसे हुआ खुलासा ?
दरअसल गुरमीतसिंह मसासिंह भुल्लर (36 ,निवासी- फिरोजपुर पंजाब, वर्तमान पता- पारिजात ऑयल मिल कंपाउंड अर्जुनी तहसील गोंदिया ) ने रावनवाड़ी थाने में 19 जनवरी 2024 को शिकायत दर्ज कराई कि 28 दिसंबर 2023 के दोपहर 3 बजे पारीजात ऑयल मिल से , राहुल टैंकर सर्विस ( रायपुर छत्तीसगढ़ ) के मालिक- योगेश विमलदेव ठाकुर इनके द्वारा भेजे गए टैंकर ड्राइवर सुनीलकुमार ब्रह्मानंद मिश्रा ने फरियादी की कंपनी से 322.7 क्विंटल राइस ब्रान क्रूड ऑयल ( कीमत 23 लाख 71 हजार 845 रुपए ) टैंकर क्रमांक JJ- 12 / AZ- 2295 मे लादकर ले गया लेकिन राइस ब्रान कच्चे तेल की डिलीवरी गुप्ता सॉल्वेंट प्राइवेट लिमिटेड (मुरैना- मध्य प्रदेश ) को नहीं दी गई और गलत तरीके से धोखा दिया तथा अपने निजी फायदे के लिए संभवत: ड्राइवर और उसके साथियों ने आपसी मिलीभगत कर कच्चा तेल खुले बाजार में बेच दिया है।

जिस पर रावणवाड़ी थाना प्रभारी पुरुषोत्तम अहीरकर के मार्गदर्शन में जांच टीम ने अपराध की तकनीक रूप से जांच करते हैं आरोपियों की तलाश शुरू की , जांच में पता चला कि आरोपी गुजरात के थे तत्पश्चात 5 शातिरों को हिरासत में लिया गया।

आरोपीयों ने टैंकर क्रमांक GJ-12/AZ- 2295 का नंबर प्लेट बदलकर उस पर दूसरा नंबर प्लेट लगाकर तथा उस नंबर के फर्जी दस्तावेज तैयार कर उसके लिए फर्जी ड्राइविंग लाइसेंस बनाकर उक्त अपराध का षड्यंत्र रचा।

आरोपी ड्राइवर महेंद्रकुमार हरगोविंद भाई मकवाणा का असली नाम सुनीलकुमार ब्रह्मानंद मिश्रा निकला उक्त आरोपी के पास से 30 लाख रुपए कीमत का टैंकर जब्त किया गया तथा पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ करने पर उसने अपना अपराध कबूल करते बताया- राइस ब्रान क्रूड ऑयल (चावल ब्रांड ) का कच्चा तेल जूनागढ़ गुजरात और शहर गोडल जिला राजकोट में बेचा गया है, पुलिस टीम ने फिर मुकेश विट्ठलभाई चौवटीया ( 47 , बोराजी त. अंजार जिला कच्छ भुज गुजरात ) तथा मधुबाई भीकाबाई चौवाटिया ( 60 ,निविसी-गोपालधाम सोसाइटी जुनागढ़ , गुजरात ) को गिरफ्तार किया और चावल ब्रांड का कच्चा तेल 26 हजार 115 किलोग्राम ( कीमत 20 लाख 90 हजार ) का माल बरामद किया।

ठगबाजी को अंजाम देने से पहले करते थे रैकी
इस ठगबाजी प्रकरण को लेकर पकड़े गए अन्य 5 आरोपियों में लकीराज सिंह धर्मेंद्र सिंह जड़ेजा ( 36 , कच्छ गुजरात ) , राजेश अशोकभाई लिम्बाचिया ( 28 , भारत नगर गांधीधाम कच्छ , गुजरात ) , महेंद्र कुमार हरगोविंद भाई मकवाणा ( 43 ,निवासी- राधनपुर, जिला-पाटन गुजरात ) , कल्याण टाटाराव सौरभ ( निवासी- गोकुलधाम सोसायटी , आदिपुर (कच्छ ) गुजरात ) , संजय हजारीलाल मावर ( 36 , निवासी शांति धाम , बुध बाजार कच्छ गुजरात ) का समावेश है। पुलिस के मुताबिक आरोपी ठगबाजी करने से पहले रैकी की घटनाओं का अंजाम देते थे , फर्जी नंबर प्लेट , फर्जी दस्तावेज, फर्जी ड्राइविंग लाइसेंस बरामद किया गया है।

उक्त प्रकरण की गुत्थी पुलिस अधीक्षक निखिल पिंगले , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नित्यानंद झा , उपविभागीय पुलिस अधिकारी रोहिणी बानकर मैडम के मार्गदर्शन तथा रावणवाड़ी थाना पुलिस निरीक्षक पुरुषोत्तम अहीरकर के नेतृत्व में जांच टीम के सहायक पुलिस निरीक्षक सुनील अम्बुरे , पुलिस हवलदार संजय चौहान , पंकज सव्वालाखे , पुलिस सिपाही सुशील मल्लेवार द्वारा सुलझाई गई।

रवि आर्य

Advertisement